Breaking

सोमवार, 17 जून 2024

फिर हुआ बड़ा रेल हादसा, हवा में लटकी बोगी, मची अफरातफरी

 पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं. पांच से छह लोगों के घायल होने की खबर है. हादसे के बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. इस हादसे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताया है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि अभी कितने जख्मी हुए है. इसकी बात सामने नहीं आई है. इस घटना में कितने यात्री की मौत हुई है. यह भी बात पता नहीं चल पाया है. मंडल और एनजेपी के कई वरिष्ठ रेल पदाधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वाहन रवाना हो गई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments