प्रयागराज : कौंधियारा के देवरा स्थित टोंस नदी में नहाने गये एक युवक की डूबने से हुई मौत । रौहा गाँव निवासी करन भारतीया उम्र 20 वर्ष रविवार को अपने दोस्तों के साथ पटपर नदी नहाने गया था। नहाते समय उसके साथी का पैर फिसल गया और वो पानी में डूबने लगा साथी को डूबते देख करन उसे बचाने गया और पानी की तेज धारा के चलते करन नदी में समा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को ढूंढने में लगी है। मौके पर पहुंचे परिजन का रो रो के बुरा हाल है। कुछ दिन पहले देवरा स्थित पाटलेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी के साथ अभद्रता तथा मारपीट की गई थी जिसको लेकर गाँव के लोगो ने थानाध्यक्ष कौंधियारा को लिखित शिकायत दे कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की थी। लेकिन अभी तक आरोपी फरार है। भीषण गर्मी के चलते पटपर स्थित टौंस नदी में हजारों की संख्या में लोग प्रयागराज , मध्य प्रदेश से नहाने आते है। और माँस ,मदिरा के साथ पिकनिक मानते है। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता के के मिश्रा ने लोगो की सुरक्षा के दृष्टिगत कई बार थानाध्यक्ष से अपील किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। भीषण गर्मी के दौरान बिना सुरक्षा के पटपर टौंस नदी में हजारों की संख्या में भीड़ जमा होती है। आये दिन लोगो की बाइक चोरी होती है। जब गाँव की महिला नदी में कपड़ा धुलने जाती है तो मनचलों द्वारा गलत कमेंट किया जाता है। मंदिर के पास लोग माँस ,शराब का सेवन करते है। सब कुछ जानते हुये भी स्थानीय प्रशासन मौन है।
रविवार, 9 जून 2024
नदी में नहाने गये युवक की पानी में डूबने से हुई मौत
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments