प्रयागराज भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर विगत कई वर्षों से जन जागरूकता कार्यक्रम की समाचार पत्रों में कवरेज की प्रदर्शनी लगाकर आम जनमानस को कहा कि मनुष्य ने अनेक उपलब्धियों के साथ साथ कुछ मादक पदार्थों(शराब,कोकीन,स्मैक, तम्बाकू व भांग-गांजा आदि)की भी खोज की, शुरू में मादक पदार्थों का केवल खुशी में आंनद ओर गम भुलाने के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।फिर इसे कुछ धार्मिक , सामाजिक व अन्य खुशी के अवसरों से जोड़ दिया,ओर आज हमारी वर्तमान पीढ़ी धीरे धीरे इसकी जकड़ में आ रही है, नशीले पदार्थ आज विश्व की सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है, नशीले पदार्थों के कारण लाखों लोग मोत के मुंह में जा चुके हैं और लाखों लोग गंभीर बिमारियों से ग्रस्त हैं और अनेक लोगों का जीवन बर्बादी के कगार पर है, अनेक परिवार इसकी चपेट में आ चुके हैं इसके खिलाफ जन जागरण फैला रहे हैंl भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि आईए हम भी इस अंतरर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर शपथ ले कि हम किसी नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे, अपने परिवार व समाज को नशीले पदार्थों से दूर रखने के लिए कार्य करेंगे,अपने समाज व क्षेत्र में नशे के विरुद्ध जन जागरूकता फैला के लिए कार्य करेंगेl
गुरुवार, 27 जून 2024
नशा एक अभिशाप है इस अभिशाप से बचिए- सरदार पतविंदर सिंह
![Author Image](http://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg-OqaLuX20b8KeW8Ddk4yJ2RfCXmEOaIKr3wKVaixnVm6-ku5XhReYbIsXkclTqPCvZisIxK7Ly0SYKn0tTRdVdPIhVgTaeP7hZgzi7le_rO1SU6g8e40-zySamhDpNUI/s150/Screenshot_2022-09-16-12-47-46-513_com.android.chrome.png)
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments