सुल्तानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज और रेलवे स्टेशन में जरूरतमदों को बंटी भोजन थाली, 419 मरीजों व तीमारदारों को कराया गया भोजन
सुलतानपुर अग्रणी सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के बैनर तले साप्ताहिक निशुल्क भोजन वितरण कार्य अनवरत जारी है। संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में बृहस्पतिवार देर शाम राजकीय मेडिकल कालेज (जिला चिकित्सालय) एवं जिला महिला अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों और उनकी देख-रेख करने वाले तीमारदारों तथा जरूरतमन्दों को निशुल्क स्वादिष्ट भोजन वितरित किया गया। जिला अस्पताल में कार्यरत सर्जन डॉ मनीष पाण्डेय ने निःशुल्क भोजन की थाली देकर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि भूखे को शुद्ध पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना बहुत ही सराहनीय और प्रसंशनीय कार्य है डॉक्टर साहब ने निःशुल्क रसोई के लिए 500 रुपये सहयोग राशि भी दिया। उसके बाद उधर रेलवे स्टेशन मुख्य गेट के सामने स्टाल लगा कर यात्रियों और जरूरतमन्दों को भोजन कराया गया। *संघ के विनोद यादव कहते है कि जरूरतमन्दों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य है। इससे न सिर्फ जरूरतमंद अपनी भूख मिटाने के बाद दिल से दुआ देते हैं,बल्कि ऐसा करने वालों को भी आत्मसंतुष्टि की अनुभूति होती है। संस्था के प्रदीप श्रीवास्तव का कहना है कि समाज के हर वर्ग को इसके साथ जोडऩे का प्रयास निरंतर किया जा रहा है और लोगों से अपील की जाती है अपने प्रियों के जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ, घर में बजुर्गों की पुण्यतिथि के दिन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की निःशुल्क रसोई में आकर आर्थिक सहयोग के साथ-साथ सेवा कार्य कर पुण्य के भागीदार बने ।संघ के मार्गदर्शक निजाम खान ने बताया कि संघ के मुफ्त भोजन खिलाने के मुहिम में संघ के सदस्यों और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है जो सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को मरीजों, तीमारदारों और जरूरतमन्दों को निःस्वार्थ भाव से मुफ्त खाना वितरण किया जा रहा है। मेन्यू में अरहर की दाल, आलू सोयाबीन की सब्जी, रोटी,चावल 419 लोगो को निःशुल्क भोजन की थाली वितरित किया। मेडिकल कालेज में 235 रेलवे स्टेशन पर 184 लोगो को कराया गया भोजन।इनका रहा विशेष योगदान निशुल्क भोजन वितरण में विशेष सहयोग करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदीप श्रीवास्तव,अफसर हुसैन खान,विनोद यादव, सुहेल सिद्दीकी,सत्य प्रकाश वर्मा,डॉ शादाब खान,अजीत सिंह यादव,सरदार गुरप्रीत सिंह,जितेंद्र मौर्य,राजकुमार यादव ,मुहम्मद मुजतबा अंसारी,राशिद खान, राशिद वर्दी टेलर,अमानत खान ,अरशद खान,आतिफ़ खान आदिल खान सुफियान खान,माता प्रसाद जायसवाल, बैजनाथ प्रजापति,सुल्तान महमूद खान का आर्थिक सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments