Breaking

रविवार, 2 जून 2024

बर्खास्त सिपाही, स्कूल मैनेजर और प्रिंसिपल को जेल


प्रयागराज समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की जांच एसटीएफ ने तेज कर दी है। लखनऊ एसटीएफ ने शनिवार को आरओ/एआरओ पेपर लीक में शामिल बर्खास्त सिपाही, स्कूल प्रबंधक और प्रिंसिपल का रिमांड बनवा लिया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को नैनी जेल भेज दिया। अब इस केस में शामिल अन्य आरोपियों का धीरे-धीरे रिमांड बनवाया जाएगा। बी वारंट पहले ही सिविल लाइंस पुलिस ने तामील करा दिया था। अभी इस केस में सुभाष प्रकाश फरार है।  आरओ/एआरओ का पेपर लीक होने के बाद लखनऊ एसटीएफ STF के सीओ लाल प्रताप सिंह ने यूपी पुलिस से बर्खास्त सिपाही अरुण सिंह और जीडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लखनऊ के प्रबंधक सौरभ शुक्ला को गिरफ्तार कर पेपर लीक का खुलासा किया था। इनके पास से आरओ/एआरओ की पेपर शीट भी मिली थी। इसके बाद एसटीएफ ने जीडी मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल अभिषेक शुक्ला को गिरफ्तार किया। तीनों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टर शरद सिंह और राजीव नयन समेत दस की गिरफ्तारी हुई। इनमें 11वां आरोपी सुभाष प्रकाश अभी फरार है। इन सभी के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस ने अपने मुकदमे में बी वारंट तामील कराया। इसके बाद इस केस की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई। एसटीएफ ने जांच शुरू की और कोर्ट में वारंट के लिए आरोपियों को तलब किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments