Breaking

शुक्रवार, 7 जून 2024

डबल इंजन भी फेल गढ़ के एक बूथ पर BJP को मिले मात्र पांच वोट, तगड़े झटके से भाजपाई भी हैं हैरान

मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट का चुनाव परिणाम सामने आ चुका है। चुनाव में भाजपा भले ही जीत गई हो, लेकिन प्रदर्शन को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो गए हैं। भाजपा का गढ़ मानी जाने वाली कैंट विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर भाजपा को मात्र पांच ही वोट मिले हैं। इस विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर भाजपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और प्रत्याशी को 100 से कम वोट मिले।कैंट बोर्ड प्राथमिक विद्यालय बीसी बाजार स्थित बूथ संख्या 285 पर कुल 148 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है। इस बूथ पर कुल आठ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और भाजपा को पांच मत मिले। जबकि विपक्षी गठबंधन प्रत्याशी को इस बूथ पर तीन वोट मिले। बसपा शून्य रही। कैंट विधानसभा क्षेत्र के अन्य कई ऐसे बूथ भी रहे जहां भाजपा का प्रदर्शन बेहद लचर रहा और प्रत्याशी वोट का सैंकड़ा नहीं लगा सके।यहां सपा प्रत्याशी ने बेहतर प्रदर्शन कर खूब वोट बटोरी हैं। उधर, मेरठ दक्षिण की बात करें तो यहां भी दो बूथ ऐसे रहे जहां भाजपा की स्थिति चिंताजनक रही। यहां बूथ नंबर 176 पर पार्टी के पक्ष में मात्र एक ही मतदाता ने मतदान किया। जबकि बूथ नंबर 137 पर मात्र पांच ही वोट भाजपा को मिले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments