लखनऊ।सोशल मीडिया के जरिए आए दिन ठगी का मामला सामने आ रहा है।साइबर टीम लगातार लोगों को जागरूक कर रही है।इसके बाद भी लोग ठगों की बातों में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं।ताजा मामला राजधानी लखनऊ के आशियाना सेक्टर एल का है।साइबर ठगों ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर 74 वर्षीय बुजुर्ग को निशाना बनाया है।रिटायर्ड बैंक मैनेजर को वीडियो कॉल करने के बाद ठगों ने उनका न्यूड वीडियो बना लिया गया।उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 42 हजार ले लिए गए।अब इस मामले में रिटायर्ड बैंक मैनेजर ने पुलिस से शिकायत की है।शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।दरअसल आशियाना सेक्टर एल में 74 वर्षीय निरंजन कुमार गौतम अपने बेटे के साथ रहते हैं।निरंजन कुमार की पत्नी की मौत 2010 में हो चुकी है।बेटे का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है जिससे निरंजन कुमार काफी परेशान रहते हैं।निरंज ने पुलिस से शिकायत किया कि फेसबुक के जरिए एक लड़की ने उनसे दोस्ती की। दोस्ती करने वाली लड़की ने एक दिन बात करने के लिए उन्हें वीडियो कॉल किया। वीडियो कॉल करने के बाद वह न्यूड होकर उनके सामने आई।उसके बाद लड़की द्वारा हमको भी न्यूड होने के लिए कहा गया।कैमरा के सामने जैसे ही पहुंचे इस दौरान दूसरी तरफ से उसने वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद उन लोगों द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई।निरंजन कुमार का कहना है की धमकी मिलने के बाद वह काफी डर गए।उसके बाद उन्होंने दो बार में उसके खाते में 42500 ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद भी उन लोगों द्वारा पैसे की डिमांड की जाने लगी। जब पैसे देने में असमर्थता जाहिर किए तो उन लोगों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी।बार-बार धमकी से परेशान होकर निरंजन कुमार इस मामले की शिकायत पुलिस से की। निरंजन कुमार गौतम का कहना है कि उनके रुपए वापस दिलवाया जाए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
शुक्रवार, 28 जून 2024
वीडियो काॅल पर खूबसूरत लड़की देखकर बुजुर्ग ने खोया अपना आपा, गंवा बैठे 45 हजार
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments