Breaking

बुधवार, 26 जून 2024

भाई की हत्या का बदला लेने के लिए पिता ने अपने 3 बेटों संग की थी उपेंद्र की गोली मारकर हत्या, बाप-बेटे गिरफ्तार

गहमर थानाक्षेत्र के गदाईपुर गांव में बीते रविवार को हुई अधेड़ की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गदाईपुर गांव निवासी 40 वर्षीय उपेंद्र यादव रविवार की रात में शौच करके घर जा रहा था। इस बीच किसी ने उसकी हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसके भाई ने इस मामले में शिवशंकर चौधरी सहित उसके 3 पुत्रों संजय चौधरी, अजय चौधरी व गोरख चौधरी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने घात लगाकर उपेंद्र को गोली मार दी थी। जिसमें सभी आरोपी मौके से फरार भी हो चुके थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इस मामले के दो आरोपी बिहार भागने के चक्कर में हैं। जिसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर कुतुबपुर के प्राथमिक विद्यालय के पास से हत्या के आरोपी गोरख चौधरी व उसके बाप शिवशंकर चौधरी पुत्र मुखा चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। शेष दोनों भाई अब भी फरार हैं। पुलिस की पूछताछ में गोरख ने स्वीकार किया कि उसने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए उपेंद्र को मारा है। कोतवाल अशोक मिश्र ने कहा कि इस मामले में फरार दोनों बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments