लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की सबसे चर्चित सीटों में से एक मथुरा से बीजेपी की हेमा मालिनी ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया है। यह उनकी लगातार तीसरी जीत है। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी को दो लाख चालीस हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया है। मथुरा में बीजेपी और कांग्रेस का सीधा मुकाबला था।
मथुरा में इंडिया गठबंधन की ओर से मुकेश धनगर चुनाव लड़ रहे थे। हेमा मालिनी ने 2014 और 2019 में भी लगभग 3 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। इस बार भी उन्हें 438,909 वोट मिले और उन्होंने 255,856 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। कांग्रेस के मुकेश धनगर को 183,053 वोट मिले, जबकि बसपा के सुरेश सिंह को 160,906 वोट मिले।
यूपी कांग्रेस के महासचिव मुकेश धनगर 2003 में कांग्रेस से जुड़े थे। उन्होंने छात्र संगठन से लेकर युवा कांग्रेस में कई अहम पद संभाले। मथुरा की सीट पर बीजेपी और आरएलडी का दबदबा रहा है। बीजेपी और जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी अब एक साथ हैं, जिससे उत्तर प्रदेश में उन्हें फायदा मिला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments