बिहार पटना में नाव पलटने की घटना सामने आयी है। बाढ़ में गंगा स्नान के बाद नाव से पार करने के दौरान हादसा हो गया। जिसमें 17 लोगों के डूबने की खबर है। मौके पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। 13 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 4 लापता हैं। पटना से एनडीएआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को घटना की सूचना दे दी गई है। मौके पर स्थानीय प्रशासन की टीम भी पहुंच चुकी है। आपको बताते चलें कि आज गंगा दशहरा के मौक़े पर भारी संख्या में श्रद्धालु दूर दराज इलाके से स्नान करने आए हुए थे। यह हादसा बाढ़ के उमानाथ घाट का है। सूत्रों की मानें तो लोग नहाने के बाद नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे थे तभी नाव बीच में पहुंचते ही असंतुलित होकर पलट गई। जिससे सभी लोग डूब गए। घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गयी। फिल्हाल रेस्क्यू का काम चल रहा है, कितने लोग नाव पर सवार थे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो 20 से 25 लोग नाव में सवार थे जिसमें 10 से 11 लोग तैरकर बाहर निकले हैं अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची है और रेस्क्यू शुरू कर दिया है। हालांकि लोगों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने लोग सवार थे।
सोमवार, 17 जून 2024
Home
/
जनपद
/
पटना में गंगा नदी में पलटी नाव, एक ही परिवार के 17 लोग डूबे, 13 को किया रेस्क्यू, 4 लापता
पटना में गंगा नदी में पलटी नाव, एक ही परिवार के 17 लोग डूबे, 13 को किया रेस्क्यू, 4 लापता
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments