नईदिल्ली ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में पैकेजिंग फैक्ट्री में आज शनिवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग आसपास की दोनों फैक्ट्रियों तक पहुंच गई।अग्निशमनकर्मी 10 गाड़ियों की मदद से आग बुझाने में जुटी है।जानकारी के मुताबिक, ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लग गई। पॉलीथिन समेत अन्य सामग्री में आग तेजी से फैल गई। मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।गाजियाबाद जिले के ट्रॉनिका सिटी के सेक्टर A3 संपत पैकेजिंग फैक्ट्री में आग सुबह भीषण आग लग गई।आग की तेज लपटें और धुएं का गुबार आसमान में फैल गया। आग फैक्ट्री के दोनों ओर फैक्ट्रियों तक पहुंच गईं। अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। आग इतनी भीषण थी कि 10 से अधिक गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया।आग लगने के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर है। आसपास की अन्य फैक्ट्रियों को खाली कराया गया है।मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने मीडिया को बताया कि आग में कोई फंसा नहीं है। आग बड़ी है कई गाड़ियां मौके पर है। बुझाने का काम किया जा रहा है।
शनिवार, 15 जून 2024
Home
/
जनपद
/
ट्रॉनिका सिटी की तीन फैक्ट्रियों में आज सुबह लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां रही मौजूद
ट्रॉनिका सिटी की तीन फैक्ट्रियों में आज सुबह लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां रही मौजूद
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments