Breaking

शनिवार, 25 मई 2024

बांकेगंज ( खीरी) / तार स्पार्किंग से घर में लगी आग, छप्पर सहित जला घर का सामान read more

    संवाददाता, बांकेगंज। बिजली के तार से स्पार्किंग के चलते ग्रंट नम्बर 10 ग्राम पंचायत के चौधीपुर गांव के एक घर मे लगी आग से घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। कड़ाके की धूप में प्रचंड गर्मी की तपिश से ग्रामीणों के होश उड़ गए किसी तरह उन्होंने आग पर काबू पाया।
       विकासखंड बांकेगंज के ग्राम पंचायत ग्रंट नंबर 10 के गांव चौधीपुर निवासी रामकुमार पुत्र गुलाब के घर में दोपहर के समय बिजली के तार में स्पार्किंग के चलते छप्पर के घर में आग लग गई जिसके कारण घर में रखा हुआ 10 कुंतल गेहूं, 4 कुंतल लाही, दो बोरी डीएपी खाद सुपर खाद 50 किलो तिल्ली, स्प्रे मशीन, बक्सा,चारपाई, तखत बिस्तर,बक्से में रखी सोने की ज्वेलरी झुमकी, नथ मंगलसूत्र, चांदी की पायल जलकर नष्ट हो गया।कड़ाके की धूप में प्रचंड अग्नि की गर्मी ग्रामीणों को दूर भागने पर विवश कर देती थी। बड़ी मशक्कत करने के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। पीड़ित राम कुमार उर्फ भगत ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे के लगभग विद्युत तार की स्पार्किंग के चलते उसमें से निकली चिंगारी से मेरे घर में आग लग गई। मीटर कई दिनों से खराब था। इसकी जानकारी मौखिक रूप से विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दी गई थी परंतु अधिकारियों ने कोई भी ध्यान नहीं दिया। मीटर के पास से ही चिंगारी निकली थी। आग इतनी भयानक थी कि जब तक बुझाने की कोशिश की गई तब तक घर में रखा सामान अनाज कपड़े एवं घर गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। लेखपाल को आग लगने की जानकारी दी गई लेकिन वे घटनास्थल पर नहीं पहुंचे उनका मुंशी ज़रूर पहुंचा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments