Breaking

बुधवार, 8 मई 2024

"Keeping humanity alive" के संकल्प के साथ रेडक्रॉस खीरी ने धूमधाम से मनाया "world Red Cross day"

● इस दौरान रेडक्रास खीरी ने सी0बी0 सिंह गौड़ विद्यालय के विद्यार्थियों को मानवता, स्वच्छता एवं अग्नि बचाव विषयों पर किया जागरूक

लखीमपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी लखीमपुर खीरी द्वारा विश्व रेडक्रॉस दिवस 8 मई के शुभ अवसर पर रेडक्रॉस के जनक सर जीन हेनरी ड्यूनाट का जन्म दिवस  सी बी सिंह गौड़ मेमोरियल कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर रेडक्रॉस आजीवन सदस्य आर्येंद्र पाल सिंह के कुशल संचालन में संस्था सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा एवम रेडक्रॉस के जनक सर जीन हेनरी ड्यूनाट के चित्र पर माल्यार्पण किया।

इसके उपरांत रेडक्रॉस खीरी सचिव आरती श्रीवास्तव द्वारा रेडक्रॉस के जनक का जीवन परिचय देते हुए रेडक्रॉस के कार्यों एवम उसके महत्व पर प्रकाश डाला गया, डा विजय यादव द्वारा रेडक्रॉस दिवस थीम "कीपिंग ह्यूमैनिटी अलाइव" पर प्रकाश डालते हुए उपस्थिति छात्र छात्राओं को मानवता को जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया गया।

   तत्पश्चात पूर्व में बने आजीवन सदस्यों बबिता सक्सेना, सपना कक्कड़, अनिल श्रीवास्तव, रामेश्वर माहेश्वरी को आजीवन सदस्यता प्रमाणपत्र दिया गया तथा नए बने सभी सदस्यों का माला पहनाकर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया, इसी क्रम में सुधाकर लाला एवम प्रशांत लाला को अग्नि पीड़ित परिवारों की  मदद करने में रेडक्रॉस का सहयोग करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, तक्षशिला गुरुकुल के आचार्य श्रीव्रत को भी पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उपस्थिति सभी रेडक्रॉस सदस्यों, स्वयंसेवियों को माला पहनाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

 विद्यालय में कार्यरत आया व कर्मचारियों को हाइजीन किट भेट की गई, व छात्र छात्राओं को साबुन पेस्ट ब्रश सामग्री भेंट की गई, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल विद्यालय प्रबंधक राकेश गौड़ एवम रमेश चंद्र गुप्ता द्वारा रेडक्रॉस के कार्यों की सराहना की गई। संस्था सदस्य आर्येंद्र पाल सिंह, राममोहन गुप्ता, पूर्णिमा मिश्रा आदि द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को मानवता, स्वस्छता, व अग्नि से बचाव हेतु जागरूक किया गया। 

                          ( विज्ञापन)
कार्यक्रम में राकेश गौड़, रमेश चंद्र गुप्ता, राममोहन गुप्ता, दीपक धवन, नरेन सेठ, आर्येंद्र पाल सिंह, मनोज श्रीवास्तव, शशांक शुक्ला, हरी तापड़िया, सुनीता सिंह, प्रशांत लाला, सुधाकर लाला, कुलदीप समर, रवि शुक्ला, अनुराग सक्सेना, एंजल, द्रव्य, चार्मी, नील विद्यालय स्टाफ व तमाम छात्र छात्राएं शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments