प्रयागराज लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू होने के साथ ही जिले में सरगर्मी तेज हो गई । इसे देखते हुए पुलिस विभाग ने भी कमर कस ली है। तैयारी की गई है कि अब चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। जिले में अब 36 की जगह 108-108 एफएसटी(फ्लाइंग सर्विलांस टीम)-एसएसटी(स्टैटिक सर्विलांस टीम) दौड़ेंगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में शिफ्टवार कुल नौ-नौ दस्ते काम करेंगे।चुनाव में अवैध धन व अन्य अवांछित चीजों के इस्तेमाल को रोकने के लिए आचार संहिता लागू होने के साथ ही 36-36 एफएसटी व एसएसटी सक्रिय कर दिए गए थे। ये टीमें शिफ्टवार 24 घंटे शहर में भ्रमणशील रहकर चुनाव में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कार्यशील रहीं। नामांकन शुरू होने के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज होने की संभावना है। इसे देखते हुए ही अब निगरानी और बढ़ाने का फैसला किया गया है।इसी को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि अब एफएसटी व एसएसटी की 72-72 टीमें बढ़ाई जाएंगी। इसके बाद कुल दोनों प्रकार के कुल 108-108 दस्ते पूरे जनपद में सक्रिय कर दिए जाएंगे। चुनाव में किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि को रोकने का काम यह टीमें करेंगी।अभी तक 42 गाड़ियों की चेकिंग किया गया 5 गाड़ियों का चालान किया गया.
गुरुवार, 9 मई 2024
Home
/
जनपद
/
प्रयागराज / अब चप्पे-चप्पे पर होगी नजर, हर विस क्षेत्र में नौ-नौ फ्लाइंग-स्टैटिक स्क्वॉड
प्रयागराज / अब चप्पे-चप्पे पर होगी नजर, हर विस क्षेत्र में नौ-नौ फ्लाइंग-स्टैटिक स्क्वॉड
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments