बरेली के शाही क्षेत्र में दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने लूटपाट के दौरान पत्नी की हत्या कर दी और पति को तमंचों की बटों से पीटकर घायल कर दिया। वारदात के बाद बदमाश महिला के जेवर लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा कर शाही-शीशगढ़ मार्ग जाम कर दिया। पति को मामूली चोटें होने के कारण पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर उससे पूछताछ कर रही है। शाही के बकैनिया वीरपुर निवासी 22 वर्षीय राजकुमार की शादी शीशगढ़ के गांव मलसाखेड़ा निवासी 20 वर्षीय हेमलता से हुई थी। शाम राजकुमार पत्नी के साथ बकैनिया-दुनका वाले कच्चे रास्ते से घर लौट रहे थे। शाम छह बजे दुनका से करीब पांच सौ मीटर पहले स्थित पुलिया के पास दो बाइक लेकर वहां खड़े चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर हेमलता के जेवर उतरवाने शुरू किए तो वे दोनों बदमाशों से भिड़ गए। इस पर बदमाशों ने राजकुमार को तमंचों की बटों से पीटकर घायल कर दिया। विरोध करने पर गोली चलाई, जो हेमलता को लगी। इसके बाद हेमलता के जेवर लूटकर बदमाश फरार हो गए। राजकुमार ने दोस्त रामबहादुर को फोन से सूचना दी तो वह गांव से कई लोगों को लेकर मौके पर पहुंचे। पत्नी को मृत देखकर राजकुमार बेहोश हो गए। उन्हें बरेली के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने शीशगढ़-धनेटा रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर एसएसपी सुशील घुले, एसपी साउथ समेत चार सीओ और कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस मामले को संदिग्ध मान महिला के पति से पूछताछ कर रही है। हेमलता को बदमाशों ने दो गोलियां मारीं जबकि पति राजकुमार को मामूली चोटें लगीं। इसके चलते पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर पति से पूछताछ कर रही है। हेमलता की पीठ और सिर में दो गोलियां लगी हैं। एक गोली पीठ से लगकर सीने में दाहिनी ओर से निकली है और दूसरी गर्दन से लगकर आगे सिर से निकली है। राजकुमार को सिर्फ सामान्य चोटें लगी हैं। राजकुमार ने पुलिस को बताया कि वे दोनों जब आ रहे थे तो दो बदमाशों ने उन्हें रोका। इसके बाद वे लोग उन्हें किनारे से ले गए और फिर उनके दो-तीन साथी आ गए। सभी ने लूटपाट शुरू कर दी। विरोध पर उनसे मारपीट करने लगे और उन पर गोली लगा दी। मगर उनकी पत्नी हेमलता बीच में आ गई और उसे दो गोलियां लगीं। वह वहां से भाग निकले और अपने दोस्तों को सूचना दी। फिर वहां से सीएचसी पहुंचा और रेफर होकर उपचार के लिए बरेली जिला अस्पताल पहुंचा
बुधवार, 15 मई 2024
बरेली / दंपति के साथ लूटपाट फिर गोलियों से बदमाशों ने भूना

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments