Breaking

गुरुवार, 2 मई 2024

सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ी खबर, आरोपी अनुज थापन ने क्राइम ब्रांच की कस्टडी में की खुदकुशी

सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में बड़ी खबर सामने आई है। सलमान के घर फायरिंग करने के एक आरोपी अनुज थापन (32) ने खुदकुशी की है। फिलहाल वह क्राइम ब्रांच की कस्टडी में था। सूत्रों के मुताबिक थापन ने क्राइम ब्रांच की कस्टडी में बिछौने जैसी किसी चीज से फांसी लगा ली। उसे मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनुज थापन पर आरोप है कि उसने सलमान खान के घर फायरिंग के लिए हथियार मुहैया कराए थे। पिछले काफी दिनों से वह पुलिस कस्टडी में था।
बता दें कि थापन को मुंबई पुलिस ने एक और आरोपी सोनू सुभाष चंदर (37) के साथ 25 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया था। इस मामले में 24 वर्षीय विक्की गुप्ता और 21 वर्षीय सागर पाल भी गिरफ्तार हुए थे। अनुज थापन ट्रक पर हेल्पर का काम करता है। अनुज पर पहले से अपराध दर्ज हैं और लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है।बता दें कि सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के घर पर एक के बाद एक 4-5 गोलियां चलाई गईं। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। पुलिस और सरकार ने खान परिवार को इस बात का आश्वासन दिया कि उन्हें कुछ नहीं हो सकता। इस हमले के बाद सलमान खान की सुरक्षा और बढ़ा दी गई।सीसीटीवी से हुई थी पहचान सलमान खान के घर के बाहर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कई सीसीटीवी खंगाले। पुलिस को सीसीटीवी से सबूत मिला कि फायरिंग के बाद दोनों आरोपियों ने 3 बार कपड़े बदले ताकि वो पहचान में न आ सकें। आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद बताया था कि उनके पास 40 गोलियां थीं। सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने सोशल मीडिया के जरिए ली थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments