प्रयागराज खुद्दामे हज कमेटी व स्वास्थ्य विभाग की ओर से नूरउल्लाह रोड स्थित आरनेलाज हायर सेकंडरी स्कूल (पालकी गेस्ट हाउस) में २७४ रौशन बाग़ स्थित मदरसा इमामिया अनवारुल उलूम में १४५ और हण्डिया स्थित मदरसा खदीजतुल कुबरा लिलबनात में ४३ लोगों का टीकाकरण किया गया।मदरसा इमामिया अनवारुल उलूम में टीकाकरण शिविर में मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी , मौलाना रज़ी हैदर रिज़वी , मौलाना मोहम्मद अब्बास ,खुशनूद रज़ा ,मोहम्मद कमाल , मौलाना कल्बे अब्बास , मौलाना मोहम्मद ताहिर , मौलाना अम्मार ज़ैदी , मौलाना ज़रगाम हैदर , मौलाना शहरयार हुसैन ,जावेद असग़र रिज़वी ,शौज़ब रिज़वी ,बेलाल हैदर ज़ैदी , मुन्तजिर मेंहदी , मुनव्वर हुसैन , मौलाना जौहर अब्बास ज़ैदी ,क़मर अब्बास आदि की उपस्थिति में डॉ आमिर फारुकी चिकित्सा अधिकारी , डॉ राशिद अली चिकित्सा अधिकारी , डॉ सुधांशु शुक्ला के नेतृत्व में कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से टीकाकरण के तीनों शिविर में लग भग ३२ डाक्टर व स्टाफ ने हज यात्रियों का टीकाकरण किया।उम्मुल बनींन सोसायटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी के मुताबिक़ खुद्दामे हज कमेटी के अध्यक्ष अल्तमश अंसारी डॉ मोईन अहमद खान व उप सचिव हाजी शाह सऊद (ज़िला हज ट्रेनर)की देख रेख में पन्द्रह फरवरी व सत्राह अप्रैल को दो बार हज यात्रियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है अब अन्तिम ट्रेनिंग दिनांक १मई बुधवार को सांय सात बजे नूर उल्ला रोड स्थित पालकी गेस्ट हाउस में दी जाएगी।
बुधवार, 1 मई 2024
Home
/
जनपद
/
हज यात्रा पर जाने वाले ४६२ यात्रियों का हुआ टीकाकरण-आज दी जाएगी हज यात्रियों को अन्तिम ट्रेनिंग
हज यात्रा पर जाने वाले ४६२ यात्रियों का हुआ टीकाकरण-आज दी जाएगी हज यात्रियों को अन्तिम ट्रेनिंग
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments