कानपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला शॉपिंग कर लौट रही थी, उसके साथ एक शोहदे ने बीच सड़क पर रेप की कोशिश की. यह घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, यह वारदात मंगलवार रात रावतपुर इलाके में हुई. यहां एक महिला शॉपिंग कर नमक फैक्ट्री चौराहे पर पहुंची थी. उस वक्त सड़क पर सन्नाटा था. एक युवक ने महिला को देखा तो उसने बीच सड़क पर महिला को ही गिरा दिया और रेप करने का प्रयास किया. इस पर महिला ने शोर मचाते हुए आरोपी को धक्का दे दिया. शोर होते ही आरोपी युवक मौके से भाग गया. इसके बाद डरी सहमी पीड़िता भी वहां से अपने घर चली गई. यह पूरी घटना सड़क के किनारे किसी जगह पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. यह पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो अधिकारियों ने एक्शन के आदेश दिए. वायरल वीडियो के आधार पर रावतपुर थाने में केस दर्ज किया गया. पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि महिला शॉपिंग करके लौट रही थी, तभी एक युवक ने उसके साथ सड़क पर अभद्रता कर दी. लगता है कि आरोपी युवक नशे में रहा होगा. बहुत जल्द उसकी तलाश कर उसे पकड़ लिया जाएगा.
शुक्रवार, 17 मई 2024
कानपुर / बीच सड़क पर रेप की कोशिश सीसीटीवी में रिकॉर्ड सदमे में महिला
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments