राजधानी लखनऊ के पुराने शहर चौक स्थित मौलाना सय्यद कल्बे जवाद नक़वी के आवास पर लोक सभा चुनाव को लेकर हुई अहम बैठक। बैठक में लखनऊ की मशहूर अंजुमन "अंजुमन हाय मातमियों"के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।बैठक को सम्भोदित करते हुए मौलाना कल्बे जवाद ने कहा क़ौम गली के छुट भय्ये नेताओं के बहकावे में न आए और अपना वोट क़ौम के लिए काम करने वालों को दें मौलाना ने आगे कहा कि 2022 के चुनाव में क़ौम ने जिनको वोट दिया वो कभी हमारे मसले में ना बोले न शियों के किसी कार्यक्रम में शामिल हुए दोनों विधायक पश्चिम और मध्य शियों के वोट से चुने गए।मौलाना ने कहा हम पर इलज़ाम लगाया जाता है हम सरकारी मौलवी हैँ मौलाना ने कहा हम से पहले भी तमाम बड़े बड़े उलमा राजनीति में रहे हैँ उनपर किसी ने ऊँगली नहीं उठाई मुझे सिर्फ बुगज़ में कहा जाता हैँ मौलाना ने कहा कि हम रसूल और आले रसूल के गुलाम और वफ़ादार हैँ हम पर कोई फ़र्क़ नहीं कौन क्या कह रहा है।मौलाना ने कहा जब जब क़ौम का मसला हुआ हम खड़े रहे मौलाना ने कहा हमारा वोट क़ौम के काम करने वालों को जाना चाहिए न कि क़ौम के विरोधियों को.
सोमवार, 6 मई 2024
लोक सभा चुनाव के मद्दे नज़र मौलाना कल्बे जवाद के आवास पर हुई अहम बैठक
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments