Breaking

गुरुवार, 9 मई 2024

रक्षकों और भक्षकों के बीच चुनाव है, जनता वोट डालकर भाजपा की धुलाई करेगी: अखिलेश यादव

संविधान के मंथन में रक्षकों और भक्षकों के बीच चुनाव है, जनता वोट डालकर भाजपा की धुलाई करेगी: अखिलेश यादव

हरदोई।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव हरदोई जिले के सांडी और संडीला में बुधवार को जनसभा को संबोधित किया।अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव संविधान के रक्षकों और भक्षकों के बीच है। एक तरफ वह लोग हैं जो संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं, लोग संविधान को बदलना चाहते हैं, उनको जनता बदल देगी।इस लोकसभा के चुनाव में जनता वोट डालकर इनकी (भाजपा) धुलाई करेगी। 10 साल से सरकार में हैं, लेकिन इनकी हर बात झूठी है, हर वादा झूठा है। संविधान को अखिलेश ने संजीवनी बताया।सांडी के लखपेड़ा मैदान में आयोजित जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव समुद्र मंथन की तरह है,संविधान मंथन का चुनाव है।संविधान में बाबा साहेब आंबेडकर ने हमें अधिकार दिए हैं,संविधान हमें सम्मान दिलाता है, नौकरी दिलाता है और आरक्षण दिलाता है।अखिलेश ने कहा कि किसानों से वादा किया गया था कि आय दोगुनी कर देंगे।आय दोगुनी नहीं हुई, लेकिन डीजल से लेकर कीटनाशकों तक की कीमत दोगुनी हो गई। किसान फसल तैयार कर रहे हैं, लेकिन उचित मूल्य नहीं मिल रहा। कर्ज माफी के नाम पर भी किसानों से छलावा किया गया।ऐसे लोगोें का कर्ज माफ करने की बात भाजपा कह रही है, जिनका कर्ज पांच करोड़ से अधिक है। अखिलेश यादव ने भरोसा दिलाया कि इंडिया गठबंधन सत्ता में आया तो किसनों के लगभग 16 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ करेंगे और न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने के लिए कानून बनाएंगे। अखिलेश ने कहा कि युवाओं के साथ भी छलावा हुआ।रोजगार नहीं दिया गया, बल्कि इसके नाम पर खिलवाड़ किया गया। अग्निवीर को अखिलेश ने आधी अधूरी नौकरी बताते हुए कहा कि सत्ता में आए तो अग्निवीर की व्यवस्था खत्म होगी।अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ नौकरी ही नहीं, बल्कि एक तिहाई जीवन भी युवाओं का बर्बाद कर दिया। 60 लाख बच्चों का भविष्य अंधकार में है।कोरोनारोधी वैक्सीन का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जबरन सबके वैक्सीन लगवा दी गई, खतरा पैदा किया गया। सुना है जो सर्टिफिकेट बने थे वैक्सीन लगने के उनमें से दिल्ली वालों ने फोटो हटवा ली।डबल इंजन की सरकार का एक इंजन होर्डिंग में दिखाई नहीं दे रहा। 
अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में 10 से ज्यादा परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। 60 लाख बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। अखिलेश ने कहा कि ऐसे बच्चों के परिवार में कम से कम तीन लोग हैं। यानी एक करोड़ 80 लाख लोग सरकार से नाराज हैं। इसे 80 लोकसभा क्षेत्रों में विभाजित कर दें तो हर लोकसभा क्षेत्र में लगभग सवा दो लाख लोग सरकार से नाराज हैं, तो इतने लोग तो सरकार के खिलाफ वोट करेंगे ही।निजी करण पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हवाई जहाज वाले विभाग में एक लाख सरकारी नौकरियां थीं। यह विभाग ही सरकार ने बेच दिया,पानी के जहाज बेच दिए, बंदरगाह बेच दिया, एलआईसी बेच दी और बैंक भी बेच दिए। अब आईएएस की नौकरी भी यह लोग खत्म करना चाहते हैं और विदेशों से पढ़कर आने वाले लोगों को लेट्रल इंट्री से आईएएस बना रहे हैं। यह लोग घोटाला करके भारत छोड़कर चले जाते हैं।
अखिलेश यादव ने अल्पसंख्यकों को साधने की कोशिश की। इसी क्रम में अखिलेश ने शाहाबाद के पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू को सांडी से अपने हेलीकाप्टर में बैठा लिया और संडीला की जनसभा में साथ ले गए। बरहाल पूर्व में भी कई बार सार्वजनिक रूप से अखिलेश यादव पूर्व विधायक बब्बू को तरजीह देते नजर आए हैं। बुधवार को हेलीकॉप्टर से साथ ले जाने का सपा संगठन की ओर से भी अलग-अलग तरीके से प्रचार किया जा रहा है। कुल मिलाकर इसका उद्देश्य अल्पसंख्यकों को साधना ही माना जा रहा है।
संडीला में आयोजित जनसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लड्डुओं का जिक्र करते हुए कहा कि संडीला के लड्डू मशहूर हैं। इंडिया गठबंधन के जीतने पर संडीला के ही लड़्डू खिलाना। अखिलेश ने संडीला में यह भी घोषणा की कि इंडी गठबंधन सत्ता में आया तो यहां के औद्योगिक क्षेत्र की फैक्टरियों में 50 फीसदी रोजगार स्थानीय लोगों को ही मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments