Breaking

मंगलवार, 28 मई 2024

निम्स के सहयोग से अनुभा ग्लोबल स्कूल में सिंधु मंथन फाउंडेशन ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर


दिनांक -25/05/2024 को सिंधु मंथन फाउंडेशन और निम्स हॉस्पिटल ने मिलकर अनुभा ग्लोबल स्कूल सेक्टर-87 नया गांव में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया सिंधु मंथन फाउंडेशन की तरफ से फ्री सैनेट्री पैड वितरण किया गया । सिंधु मंथन फाउंडेशन की फाउंडर शालिनी पाठक ने बताया कि  इस दौरान महिलाओं को साफ-सफाई का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है, जिसकी अनदेखी करने पर महिलाओं को कई बार कई तरह की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। पीरियड्स के दौरान बरती जाने वाली इसी लापरवाही के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है।  श्रीमती शालिनी पाठक ने अनुभा ग्लोबल स्कूल के सभी महिला स्टॉफ को और वहा पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों को 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के बारे में जानकारी दी। श्रीमती शालिनी पाठक ने अनुभा ग्लोबल स्कूल के संस्थापक  सुरेन्द्र चौधारी और स्कूल की प्रिंसिपल एवम स्कूल की हेड सुषमा और स्टॉफ  के सभी सदस्य  कैंप में उपस्थित रहे व निम्स हॉस्पिटल से आए सभी लोगों का धन्यवाद किया। श्रीमती पाठक ने बताया की निम्स हॉस्पिटल के पूरे स्टॉफ सिंधु मंथन के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे है उन सभी लोगों का धन्यवाद व आभार सिंधु मंथन फाउंडेशन की तरफ से से आएं पूजा गुप्ता खुशी पाठक ,  सुप्रिया ,स्वाती, उपस्थित रहे सभी की उपस्थिति के कारण हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन बहुत ही अच्छे तरीके से संपन्न हुआ 
सिंधु मंथन फाउंडेशन का यही नारा स्वस्थ शिक्षित और सुरक्षित हो देश हमारा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments