प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे अबान और अहजम अहमद ने हाई स्कूल व इंटर में आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा पास कर ली है। दोनों सेंट जोसेफ कॉलेज से पढ़ाई कर रहे थे। दोनों सिर्फ परीक्षा देने के लिए ही स्कूल गए थे। सोमवार को आईसीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया। मरहूम माफिया अतीक अहमद के बेटे अहजम अहमद ने इंटर और अबान अहमद ने हाई स्कूल की परीक्षा पास की है। दोनों ने यह परीक्षा ऑनलाइन दी थी। दोनों कभी स्कूल नहीं गये।
स्कूल की प्रिंसिपल के मुताबिक दोनों कभी स्कूल तो नहीं आये लेकिन उनका हर प्रोजेक्ट समय पर जमा होता था। बेटों ने कड़ी मेहनत की है। सोमवार को घोषित हुए से में अतीक के दोनों बेटे 70% के साथ पास हुए हैं। दोनों बेटों के पास होने हटवा गांव में खुशी का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments