Breaking

मंगलवार, 28 मई 2024

करैली पुलिस द्वारा बर्बर लाठियां बरसाने पर सपा नेताओं में नाराज़गी

पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह की हिरासत का विरोध करने पर अधिवक्ता रेहान अहमद पर करैली पुलिस द्वारा बर्बर लाठियां बरसाने पर सपा नेताओं में नाराज़गी

प्रयागराज 25 मई को मतदान के दौरान मतदाताओं को वोट डालने में करैली थाना पुलिस की तानाशाही और पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह को करैली पुलिस द्वारा हिरासत में लेने कि खबर से आगबबूला हुए सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिस प्रकार प्रताड़ित व बर्बर लाठियां भांजी गई वह लोकतंत्र का मज़ाक़ बन कर रह गई। इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने अधिवक्ता व पूर्व प्रदेश सचिव व सेक्टर प्रभारी रेहान अहमद पर बरसाई गई लाठियां और बर्बर निशान और गिरफ्तारी की घोर भर्तसना कि कहा करैली पुलिस ने हमारे कार्यकर्ता के साथ जिस प्रकार जानवरों वाला किरदार निभाया है उसका मुझे संज्ञान है।कहा यह करैली पुलिस का संविधान और कानून का खुला उलंघन है।महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार पुलिसिया लाठी चार्ज से रेहान अहमद के हाथों पीठ व पैरों में नीले निशान पड़ गए हैं उनका न तो इलाज कराया गया न कोई दवाई ही खाने दी गई वह दर्द से कराहते रहे।शहर उत्तरी के विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी रहे संदीप यादव की पहल पर नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि एडवोकेट , इरशाद अहमद एडवोकेट ने प्रयास कर रेहान अहमद की रिहाई कराई।वहीं सपा नेताओं ने पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा पुलिस प्रशासन भाजपा के एजेंट के रुप में कार्य कर रहा था ।लोगों का रुझान इण्डिया गठबंधन की ओर था तो हार की खीज में कुंवर रेवती रमण के समर्थन में आवाज़ बुलंद करने वाले अधिवक्ता रेहान अहमद को मौक़ा देख कर निशाना बनाया गया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments