प्रयागराज आज ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार के अवसर पर मुख्य आयकर आयुक्त डॉ शिखा दरबारी के नेतृत्व में आयकर भवन में बडे धूम धाम से मनाया गया बड़ा मंगल। इस उपलक्ष्य में आयकर परिसर के गेट पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया । प्रारम्भ में मुख्य आयकर आयुक्त डॉ शिखा दरबारी एवं प्रधान आयकर आयुक्त श्री राधेश्याम ने आयकर परिसर स्थित हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके एवं भोग प्रसाद चढाकर सबके कुशलता की कामना की , तत्पश्चात मुख्य आयकर आयुक्त द्वारा प्रसाद वितरण कर भण्डारे की शुरूआत की गई । इस अवसर पर मुख्य आयकर आयुक्त द्वारा चर्चा के दौरान बताया गया कि सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ मास में पडने वाले मंगलवार को बुढवा मंगल या बड़ा मंगल कहे जाने के पीछे दो धार्मिक कथा का जिक्र मिलता है, मान्यताओं के अनुसार त्रेता युग में ज्येष्ठ मास के मंगलवार को भगवान हनुमान जी पहली बार भगवान श्री राम से मिले थे इसलिए इस महीने के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है, वहीं महाभारत काल के अनुसार ज्येष्ठ मास के मंगलवार को हनुमान जी ने बूढ़े वानर का रूप धारण करके भीम के अभिमान को दूर किया था इसलिए ज्येष्ठ मास में पडने वाले मंगल को बुढवा मंगल भी कहा जाने लगा । चर्चा के दौरान उन्होनें यह भी कहा कि हम सभी ईश्वर के आभारी हैं कि हम इस स्थित में है कि समाज के लिए कुछ कर सकते हैं हमें जो वेतन मिलता है उसमें से कुछ अंश हम समाज की, गरीबो की भलाई के लिए खर्च कर सकते हैं और करना भी चाहिए । कार्यक्रम के दौरान अपर आयकर आयुक्त श्री शिव कुमार राय, सहायक आयकर आयुक्त श्री एल पी बिसेन,श्री सौरभ गुहा,आयकर अधिकारी श्री रवि कुमार मेहता, सुब्रतो गुप्ता, श्रीमती रोमा सोंधी, नन्दन कुमार सोनकर , नरेन्द्र कुमार वर्मा,यशवन्त कुमार , बलराम प्रजापति आयकर कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी श्री योगेश्वर राय, रविन्द्र कुमार गौड, नागेन्द्र सिंह, रोहित सिंह, भावेश शुक्ला , आयकर निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अरूण कुमार शुक्ला, श्री राजेश कुमार गुप्ता, श्रीमती संगीता कुमारी , श्रीमती नीलम मौर्य, श्री मधु करनानी ,श्रीमती शुभम मालवीय, श्रीमती साक्षी श्रीवास्तव , श्रीमती श्रद्धा केसरवानी, पुरूषोत्तम शर्मा, , अंकित गुप्ता, अभिषेक चन्द्रा, विजय कुमार यादव वेद प्रकाश इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे।
मंगलवार, 28 मई 2024
Home
/
जनपद
/
मुख्य आयकर आयुक्त डॉ शिखा दरबारी के नेतृत्व में आयकर कर्मियों ने आयोजित किया भण्डारा
मुख्य आयकर आयुक्त डॉ शिखा दरबारी के नेतृत्व में आयकर कर्मियों ने आयोजित किया भण्डारा
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments