Breaking

बुधवार, 29 मई 2024

प्रयागराज / महाकुंभ की तैयारी के लिए करॉए जा रहे कार्यो की गुणवत्ता में कोई समझौता नही : मंडलायुक्त

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति समीक्षा आज मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता तथा मेला अधिकारी श्री विजय किरण आनंद एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में संपन्न हुई। बैठक में भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण करने के अतिरिक्त सभी परियोजनाओं की पर्ट चार्ट के सापेक्ष प्रगति की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान नगर निगम, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, पर्यटन विभाग, मेडिकल कालेज, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागीय परियोजनाओं पर बिंदुवार चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सभी विभागों को प्रगतिशील कार्यों में अपेक्षित गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए गुणवत्ता में लापरवाही कर रहे ठेकेदारों का चिन्हांकन कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया। इसी क्रम में जिन भी कार्यों कि टेंडर प्रक्रिया शेष है उसे शीघ्र पूर्ण करते हुये सभी कार्यों को स समय प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। शहर के चिह्नित सभी मार्गों एवं ट्रैफिक जंक्शनों पर जहाँ भी सौंदर्यीकरण का कार्य होना है उसे शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए। जनपद में वायु प्रदूषण को रोकने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को किसी भी दशा में अपना मलबा रोड पर न छोड़ने के निर्देश दिए तथा सभी विभागों को सीएनडी वेस्ट से नगर निगम द्वारा बनाई जा रही टाइल्स का यथासंभव प्रयोग करने हेतु भी प्रेरित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments