Breaking

बुधवार, 1 मई 2024

रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन सेवा के तहत स्टेशन पर एक व्यक्ति द्वारा स्वयं का गला काटने पर उसका उपचार उपलब्ध कराया

रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन सेवा के तहत स्टेशन पर एक व्यक्ति द्वारा स्वयं का गला काटने पर उसका उपचार उपलब्ध कराया
 
 प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर एक व्यक्ति ने आरएमएस कार्यालय के करीब स्थित शौचालय के अंदर अपना गला काट लिया। रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज को स्टेशन डायरेक्टर कार्यालय से सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज के उप निरीक्षक, श्री नितिन कुमार ने हेड कांस्टेबल, श्री वीरेंद्र सिंह एवं राजकीय रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक, श्री अवधेश त्रिपाठी के साथ तुरंत उसे अटेण्ड किया । स्टेशन की सूचना पर रेलवे अस्पताल, प्रयागराज से ओटीए कुलदीप भी एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचारके बाद एंबुलेंस से रेलवे अस्पताल ले जाया गया। हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह भी घायल व्यक्ति के साथ अस्पताल गए, घायल व्यक्ति बोलने और चलने में असमर्थ था। रेलवे अस्पताल में उसका इलाज कर उसके गले में 8 टांके लगाए गए। इसके बाद उसे एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया। हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह को घायल व्यक्ति की देखरेख के लिए उसके साथ भेजा गया। घायल व्यक्ति के बैग की तलाशी लेने पर उसमें मिलीआईडी से उसकी पहचान हेमंत कुमार गुप्ता पुत्र रामदास गुप्ता निवासी सूरत गुजरात के रूप में हुई तत्काल  हेमंत कुमार गुप्ता के परिजनों को सूचना दी गयी । हेमंत कुमार गुप्ता के साले संजय कुमार गुप्ता, जो प्रयागराज में उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात हैं, से संपर्क कर उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी  गयी । । हेमंत कुमार गुप्ता अब खतरे से बाहर हैं। हेमंत कुमार गुप्ता ने अपने बयान में बताया कि वह अपने घर पर तीन चार लाख रुपये जुआं में हार गया था जिसके कारण वह घर से निकलकर प्रयागराज जंक्शन पर आया जहां उसने एक छोटा चाकूअपनी गर्दन पर मार लिया जिससे वह घायल हुआ था जिस पर उसे एसआरएन हॉस्पिटल प्रयागराज में भर्ती कराया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments