असम। वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को मंच पर चढ़ कर चूमना उस वक्त काफी महंगा पड़ गया जब वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियो के संज्ञान में मामला आया और अधिकारियो ने मैडम को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड हुई प्रभा चुटिया होमगार्ड पद पर असम के डिब्रूगढ़ में पोस्टेड है। घटना के समय उनकी ड्यूटी उसी कंसर्ट में लगी थी।मिली जानकारी के अनुसार जुबीन गर्ग का कंसर्ट डिब्रूगढ़ में था। इस कंसर्ट में चाबुआ पुलिस स्टेशन पर पोस्टेड प्रभा चुटिया की ड्यूटी लगी थी। इस कार्यक्रम में प्रभा चुटिया खुद को रोक नही सकी और स्टेज पर चढ़कर उन्होंने जुबीन गर्ग को सीधा किश कर दिया और गले से लगा लिया, इतना ही नहीं इसके बाद प्रभा चुटिया ने जुबीन के पैर भी छुए।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद असम के डिब्रूगढ़ जिले में चाबुआ पुलिस स्टेशन पर तैनात महिला होम गार्ड प्रभा चुटिया को सस्सपेंड कर दिया। ये घटना तब हुई जब जुबीन गर्ग अपने प्रदर्शन के दौरान मंच पर थे। मिली प्रभा चुटिया सुरक्षा बल का हिस्सा थी जिन्होंने बिना किसी से पूछे मंच पर चढ़ कर अनप्रोफेशनल हरकत कर दी।इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वर्दी वाली महिला सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करके स्टेज पर चढ़ी और सीधा सिंगर को गले लगाया, उनके पैर छुए और उन्हें किस करती रही। पुलिस ने तुरंत इसमें कार्रवाई करते हुए प्रभा को सस्पेंड कर दिया।
गुरुवार, 16 मई 2024
Home
/
जनपद
/
वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड
वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments