Breaking

मंगलवार, 14 मई 2024

ग्रेटर नोएडा की नन्हक फाउंडेशन ने अर्जित की एक और बड़ी सफलता .....

 13 मई 2024 ( विज्ञप्ति)। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों ...विशेष कर कन्या शिक्षा पर लगातार पिछले 7 साल से कम कर रही साधना सिंहा ने बताया कि आज मुझे यह बताते हुए बहुत ही गर्व एवं हर्ष की अनुभूति हो रही है की आज हमारा फाउंडेशन दो मासूम बच्चियों को एक प्रॉपर अच्छे एवं ग्रेटर नोएडा के जाने-माने  स्कूल मे दाखिला दिलाने में सफल रही |   दोनों बच्चियों एक ही परिवार की हैं और दोनों ही पढ़ने लिखने एवं अन्य विधाओं में भी काफी होशियार है |  पिछले काफी सालों से हमारे मिशन एजुकेशन सेंटर #बिगनिंग # जोकि  ग्रेटर नोएडा के   "सेक्टर ईटा वन  में चलता है, में शिक्षा प्राप्त कर रही है |इन बच्चों की योग्यता को देखते हुए नोएडा की रहने वाली  Ruchita श्रीवास्तव सामने आई और उन्होंने इन दोनों बच्चों की  पूरी पढ़ाई की जिम्मेवारी लेने की इच्छा जताई और इस प्रकार Ruchita जी की सहयोग से हमने इनका दाखिला काफी अच्छे स्कूल में करवाया | इनके दाखिले से संबंधित  जिम्मेदारी के अतिरिक्त इन दोनों के स्कूल पूरी करने तक मासिक शुल्क जमा करने की जिम्मेदारी फाउंडेशन के माध्यम से  श्रीवास्तव  ने ली है|   हम  Ruchita श्रीवास्तव  एवं उनके परिवार  के तहे दिल से आभारी है | 
रुचिताजी एवं इन जैसे लोगों की जितनी प्रशंसा की जाए मेरे विचार से कम है!!अगर समाज में ऐसे लोग आगे आते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब हम अपने आसपास पैसे ना होने के कारण शिक्षा के अभाव से जूझते बच्चों को नहीं ढूंढ पाएंगे| 
 वैसे अब तक हमने ढेर सारे बच्चों का दाखिला आसपास के छोटे-मोटे स्कूलों में या फिर सरकारी स्कूलों में उनके माता-पिता को जागरूक करके करवाया है |, ज्ञात हो कि हमारा सेंटर बच्चों को एक निशुल्क कोचिंग/ ट्यूशन/ प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराता है| जहां हमारा यह सेंटर पिछले 7 सालों से चल रहा है ,वही अभी नन्हक फाउंडेशन का रजिस्ट्रेशन मात्र 3 साल पहले ही हुआ है! फाउंडेशन को सुचारू रूप से चलाने में संस्थापक साधना सिंहा के अतिरिक्त श्री एस पी.गर्ग एवं रोहित प्रियदर्शन, विकास सक्सेना, मोहिनी सिंहा, सँजय श्रीवास्तव, स्मृति दीक्षित  ,अभिजित पाण्डेय के  अतिरिक्त कई दयालु जनों  का विशेष योगदान है| |
नन्हक फाउंडेशन की पूरी टीम आप सबसे यह गुजारिश करती है कि आप भी अपना हाथ यथा सामर्थ्य ईस नेक कार्य के लिए अवश्य आगे बढाये |
ईसके लिए आप नीचे दिये नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं या हमारे सेन्टर पर किसी भी दिन दोपहर 3 से 5 बजे के बीच तक पधार सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments