नोएडा में एक बार फिर कुत्ते का आतंक देखने को मिला है. यहां नामी सोसायटी में कुत्ते ने 6 साल की बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे बच्ची घायल हो गई. इसके बाद सोसायटी के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. लोगों ने थाने में पहुंचकर हंगामा किया. पुलिस अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को जैसे तैसे समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. पुलिस का कहना है कि मामले में जरूरी कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, यह घटना नोएडा के सेक्टर 70 स्थित हाईराइज हाउसिंग सोसायटी पैन ओएसिस सोसायटी की है. यहां आवारा कुत्ते ने 6 साल की बच्ची पर हमला कर दिया. कुत्ते के हमले से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना के बाद सोसायटी के लोग डॉग लवर्स के खिलाफ शिकायत करने थाना फेस 3 पहुंच गए. थाने पर बड़ी संख्या में जमा हुए सोसायटी के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और एक्शन लिए जाने की मांग की. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया. जब बच्ची के परिजनों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि बच्ची अभी ठीक है. पुलिस से बात हो गई है. इस मामले में नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने कहा कि थाना फेस 3 में सोसाइटी में एक आवारा डॉग ने एक बच्ची जिसकी उम्र करीब छह साल है, उसे काट लिया था. इसी घटना को लेकर कुछ लोग एकत्र हुए थे. इसके संबंध में बातचीत हुई है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
शुक्रवार, 3 मई 2024
नोएडा / कुत्ते को लेकर पुलिस स्टेशन में हुआ भारी हंगामा, हमले से बच्ची घायल

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments