Breaking

सोमवार, 6 मई 2024

आईसीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लखनऊ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बढ़ाया लखीमपुर का मान

प्रेस विज्ञप्ति। आई.सी.एस.ई .कक्षा 10 एवं आई.एस.सी. कक्षा 12 परीक्षा सत्र 2023-2024 के घोषित परीक्षा परिणामों में लखनऊ पब्लिक स्कूल, शाखा लखीमपुर के छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट परीक्षाफल द्वारा एक बार फिर से जिले में महत्वपूर्ण स्थान बनाया। आई.सी.एस.ई. परीक्षा में अरमान अली ने 97.4 प्रतिशत अंक तथा आई.एस.सी. की परीक्षा में विनायक कंछल ने 96.75 प्रतिशत अंक लाकर व प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले को गौरवान्वित किया है। विद्यालय में आई.सी.एस.ई. परीक्षा मे प्रथम अरमान अली के पिता डॉ. जर्रार अली एवं माता डॉ. शुमायला अली दोनों ही चिकित्सक हैं। वह भी भविष्य में एक कुशल चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहता है। आई.एस.सी. में प्रथम स्थान प्राप्त विनायक कंछल के पिता संदीप कंछल एक बिजनेसमैन है। माता पदमा अग्रवाल एक गृहणी है। वह भविष्य में एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहता है। दोनों छात्र अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक-  शिक्षिकाओं एवं माता-पिता को देना चाहते हैं। 
उल्लेखनीय है कि आई.सी.एस.ई. परीक्षा में कुल 157 तथा आई.एस.सी. में 104 छात्रों-छात्राओं ने परीक्षा में सम्मिलित शत-प्रतिशत परीक्षाफल दिया। आई.एस.सी. की परीक्षा में 12 तथा आई.सी.एस.ई. परीक्षा में 48 छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक लाकर सफलता अर्जित की।
विद्यालय के महाप्रबंधक डॉ एस.पी. सिंह ने मोबाइल द्वारा सभी छात्रों को उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को मिष्ठान खिलाया एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों, सीनियर इंचार्ज प्रदीप रस्तोगी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments