जौनपुर में पीएम मोदी ने भोजपुरी अंदाज में कहा-ई बतावा हम ईहां से जीत के लिए आश्वस्त होके जाई ना
जौनपुर।लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों के स्टार प्रचारक इस समय चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।चार चरणों का मतदान हो चुका है।अभी तीन चरणों का मतदान होना बाकी है।इसे लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं।पीएम मोदी ने जौनपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य और शिक्षा का एक बड़ा हब बन रहा है।आने वाले 5 सालों में योगी और मोदी पूर्वांचल की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने वाले हैं।पीएम मोदी ने भोजपुरी में अभिवादन के बाद कहा कि आप लोगों का यह स्नेह यूपी में इंडी गठबंधन वालों के लिए एक सीट जीतना भी मुश्किल कर दिया है। यह चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का अवसर है। वह प्रधानमंत्री ऐसा होगा जिस पर दुनिया रौब नहीं दिखा सकेगी। पीएम ने कहा कि आपका वोट दमदार सरकार बनाएगा। आपका एक एक वोट मोदी के खाते में जाएगा।पीएम मोदी ने कहा कि जौनपुर देश को आईएएस और पीसीएस देने वाला जिला है। हमने हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई का रास्ता खोल दिया है। अब गरीब मां का बेटा बेटी भी डॉक्टर इंजिनियर बनेंगे। कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग इसका भी विरोध कर रहे हैं। ये लोग नहीं चाहते कि आपके बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो।पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में दो माडल हैं। एक तरफ हम लोग हैं मोदी और भाजपा है। हमारा रास्ता संतुष्टिकरण का है। दूसरी तरफ सपा, कांग्रेस औ घमंडिया गठबंधन है, जिनका रास्ता तुष्टिकरण का है। सपा कांग्रेस के राज में कुछ परिवारों को ही लाभ पहुंचा। पिछड़ों दलितों के साथ न्याय नहीं हुआ। इनके साथ छल हुआ है, इनके साथ अपराध हुआ है। सपा कांग्रेस 70 साल से केवल हिंदू-मुसलमान कर तुष्टिकरण की राजनीति करते रहे हैं। हम सामाजिक न्याय की बात करते हैं।पीएम मोदी ने कहा कि भाइयों-बहनों मैं भी आपके ही बीच से निकला हूं। मेरे जीते जी ये ओबीसी, एससी-एसटी का आरक्षण छीन पाएंगे क्या,अपने जीते जी मैं इनको राजनीति नहीं करने दूंगा।पीएम ने कहा कि ये कांग्रेस वाले एक एक्स-रे मशीन लाए हैं। वो कहते हैं आपके सम्पत्ति का एक्स-रे निकलेंगे कि कितना खेत है, सोना है, पैसा है और यदि ज्यादा है तो छीन लेंगे। हम आपका छीनने देंगे क्या, आपका मंगल सूत्र छीनने देंगे क्या हम लोग।पीएम मोदी ने कहा कि हम एम्स बना रहे हैं। हम लोग का रास्ता है सबको संतुष्टि देना। इंडी गठबंधन, बसपा आदि का लक्ष्य है तुष्टिकरण। उनकी सरकारों में शिक्षकों के साथ अपराध हुआ, कच्चे घर, खुले में शौच आदि अपमान किया। गरीब को कैसे अभाव में जीना पड़ता है। राशन नहीं है, बिजली नहीं है उनके घरों पर जमीन के माफिया कब्जा कर लेते थे। मोदी के संतुष्टिकरण ने यह स्थिति बदल दी। यूपी में सरकार ने जमीन माफियाओं की कमर तोड़ दी। जौनपुर के राशन कार्ड पर ही मुंबई से राशन भेजा जाएगा। मोदी ने महिलाओं को मालिक बनाया। पीएम मोदी ने कहा कि ये सपा-कांग्रेस के खेल खतरनाक हैं। इन शहजादों की नीति खतरनाक है। ये लोग सनातन धर्म को गालियां दिलवाते हैं। उत्तर प्रदेश वालों को गालियां देते हैं।पीएम ने पूछा कि हम ईहां से जीत के लिए आश्वस्त होके जाई ना,बोला... फिर से बोला... मछलीशहर में भी कमल के फूल खिली ना। पीएम मोदी ने भोजपुरी अंदाज में ये बातें कहते हुए अपना संबोधन समाप्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments