अयोध्या : राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मंदिर के निर्माण कार्यों की समीक्षा की, साथ ही नृपेंद्र मिश्र ने राममंदिर और परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि राममंदिर का निर्माण दिसंबर 2024 तक अगर पूरा नहीं हो सका तो तीन महीने का समय और बढ़ाया जाएगा, और राम मंदिर के परकोटे के अन्नपूर्णा मंदिर में ही भगवान राम लला का भोग बनाया जाएगा और वही भोग राम लला को लगाया जाएगा।मंदिर परिसर में राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बयान देते हुए बताया कि, अन्नपूर्णा मंदिर में राम लला का भोग बनेगा, राम मंदिर निर्माण में गुणवत्तापूर्ण निर्माण में कोई समझौता नहीं होगा, हमारा पूरा प्रयास है कि सप्त मंदिर और परकोटे का निर्माण जल्द से जल्द हो, अगर दिसंबर 2024 तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होता, तो 3 महीने और निर्माण में लिए जाएंगे, लेकिन परकोटे में बन रहे सप्त मंदिर का निर्माण नवंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा, परकोटे में महर्षि वाल्मीकि, शबरी,निषादराज, वशिष्ठ मुनि, अन्नपूर्णा मंदिर समेत सात मंदिर का निर्माण हो रहा है।
मंगलवार, 7 मई 2024
अन्नपूर्णा मंदिर में बनेगा भगवान राम लला का भोग
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments