Breaking

शुक्रवार, 3 मई 2024

प्रयागराज जंक्शन पर टिकिट चेकिंग अभियान 828 यात्री प्रभारित किए गए

प्रयागराज रेल यात्रियों को सुरक्षित, सुखद और आरामदायक यात्रा के साथ बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मंडल टिकिट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों व ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है |
 मंडल रेल प्रबन्धक/कोचिंग/प्रयागराज, श्री हिमांशु बडोनी एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/प्रयागराज, श्री हिमांशु शुक्ला के निर्देशानुसार सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, श्री दिनेश कुमार के नेतृत्व में प्रयागराज प्रयागराज जंक्शन पर चलाये गए टिकिट चेकिंग अभियान में मुख्य टिकिट निरीक्षक/रेड, श्री दिवाकर शुक्ला ने वाणिज्य टीम, रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के साथ मिलकर कार्य किया ।  इस अभियान में 22 गाड़ियों की सघन चेकिंग की गयी। प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलाये गए चेकिंग अभियान में कुल 828 यात्रियों को प्रभारित कर 5,75,140/- रुपये वसूल किए गए। इनमें से 332 यात्रियों को बिना टिकट पकड़कर 3,17,560/- रुपये वसूल किए गए, 495 यात्रियों को अनियमित यात्रा में पकड़कर 2,55,530/- रुपये वसूल किए गए, बिना बुक किए गए समान वाले 1 यात्री को प्रभारित कर 2050/- रुपये वसूल किए गए ।उत्तर मध्य रेलवे अपने सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments