Breaking

बुधवार, 22 मई 2024

अखिलेश के बयान पर पीएम मोदी का तंज, यूपी में दो शहजादे देख रहें 79 सीटें जीतने का सपना

अखिलेश के बयान पर पीएम मोदी का तंज,यूपी में दो शहजादे देख रहें 79 सीटें जीतने का सपना,पाक को लेकर कही ये बात

बस्ती।देश में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार जारी है।ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दौरे कर रहे है।इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को बस्ती पहुंचे।पालीटेक्निक परिसर में बस्ती के लोकसभा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी, संतकबीरनगर के प्रत्‍याशी प्रवीण निषाद और डुमरियागंज के प्रत्‍याशी जगदंबिका पाल के समर्थन में पीएम ने जनसभा को संबोधित किया।पीएम मोदी ने संबोधन से पहले सबको राम राम किया।पीएम ने कहा कि यह जनसैलाब, यह उत्साह इस क्षेत्र ने हमेशा मुझपर भरोसा किया है। बात पर, काम पर, वादे और इरादे पर भरोसा किया है। मैं आपके भरोसे पर खरा उतरने में न पहले कोई कमी छोड़ी है न आगे कमी छोडूंगा। यह मोदी की गारंटी है।पीएम मोदी ने कहा कि मैं पहले भी यहां आ चुका हूं। इसके पहले ऐसा देखने का सौभाग्य नहीं मिला। पीछे लोग तप रहे हैं। जो लोग धूप में तप रहे हैं। उनसे क्षमा मांगता हूं, जगह छोटी पड़ गई है। मैं भरोसा देता हूं कि आपकी तपस्या कभी बेकार नहीं जाने दूंगा। विकास के रूप में लौटाऊंगा। देश मे पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं,जिसमें मोदी सरकार पक्की कर दी है।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनके पुराने आंकड़े और परिणाम देख लीजिए। वह ऐसे निराश की गर्त में डूबा है कि उन्हें याद नहीं रहता कि दो दिन पहले क्या बोले आज क्या बोल रहे हैं। पीएम ने कहा कि आप अपनी शक्ति और समय बेकार नहीं जाने देते। सोचिए सपा को मिलने वाला एक भी वोट। कांग्रेस को पड़ने वाला कोई वोट सार्थक है क्या,आपका वोट उसे पड़ना चाहिए जिसे सरकार बनाने की गारंटी है।पीएम मोदी ने कहा कि सच्चे दिल से बताओगे। इस चुनाव में किसकी सरकार बनेगी। पीछे से आवाज आई मोदी जी। फिर यह कोई मौका छोड़ेगा क्या। वोट नहीं डालेंगे तो पुण्य मिलेगा क्या, वोट देने वाले को पुण्य मिलेगा। विकसित भारत बनाने के लिए वोट दें। आज के दिन बहुत ऐसे लोग हैं जिन्हें अपनी पत्नी का जन्मदिन याद नहीं है। 22 जनवरी बोलते ही जय श्री राम के जयकारे लगते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि राम से राष्ट्र। विरासत से विकास के मंत्र से भारत आगे बढ़ रहा है। पांचवीं अर्थ व्यवस्था का देश बन चुका है,भारत का सम्मान बढ़ गया है,भारत जब बोलता है तो पूरी दुनिया सुनती है,दुनिया कदम मिलाने की कोशिश करता है। पीएम ने कहा कि यह जो हमें आंखे दिखता था, वह न घर का न घाट जैसी है।पाकिस्तान पस्त पड़ गया है,लेकिन उनके हमदर्द सपा-कांग्रेस वाले भारत को डराने में जुटे हैं। उन्हें मालूम है 56 इंच।
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत मे कमजोर नहीं मजबूत सरकार है। डरना है तो वह डरें, जिन्‍हें मानवता में विश्‍वास नहीं है। भारत न किसी को डराता है न विश्‍वास रखता है। भारत घर में घुसकर मारता है।राहुल और अखिलेश को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि मैं दोनों शहजादों के अफवाह से हैरान हूं। वह 79 सीट जीतने के लिए दिन का सपना देखते हैं। चार जून को इन्हें जनता नींद से जगाना चाहती है।बता दें बीते दिनों सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में क्योटो को छोड़कर सभी सीटें इंडिया गठबंधन जीत रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि सपा खुलेआम कहती है कि राम भक्त बेकार हैं,राम मंदिर अपवित्र है,राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला पलटना चाहते हैं,यह रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं।पीएम ने कहा कि कांग्रेस और सपा को अचानक संविधान की याद आ गई। यह परिवार ऐसा है कि सीताराम केसरी कांग्रेस के अध्यक्ष थे। मैडम सोनिया की टोली घुस गई और उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया। फिर घर से फेंक दिया। फिर सोनिया को अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा दिया। यह दलितों और पिछड़ों के आरक्षण छीन कर मुस्लिमों को देना चाहते हैं।
पीएम मोदी ने अपील करते हुए कहा कि आपको सपा-कांग्रेस को पक्का सबक सिखाना है।भाजपा सरकार विकास और विरासत के मंत्र को लेकर चल रही है,राम सर्किट जो विकसित हो रहा है, 84 कोस परिक्रमा यहीं मखौड़ा से शुरू होती है, राम जानकी मार्ग का विकास हुआ है। अभी तो यह ट्रेलर है। आगे बढे़-बड़े काम करने हैं।पीएम मोदी ने कहा कि पहले महिलाओं को घर से निकलना मुश्किल था।जमीन कोई खरीदता था तो यह कब्जा करते थे। आतंकवादियों को छोड़ने का फरमान जारी होता था। पीएम ने कहा कि यूपी को सुधारने में योगी को पूरी ताकत लगाने पड़ी है। इस समय मंच पर हमारे गठबंधन के सभी लोग हैं। उनके यहां एक मंच पर कोई दिखता है क्या। यहां मुंडेरवा और पिपराइच चीनी मिल चलने लगी। अब इथेनॉल की कंपनी लग रही है। तीनों जिले के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों को राशन मुफ्त इलाज मिलता रहे।तीन करोड़ को नए आवास मिलेंगे,मेरा काम करेंगे।आगे से आवाज आई हां।पीएम बोले कहीं पर भी कोई परिवार झुग्गी झोपड़ी में नजर आए तो नाम पता लिखकर भेज देना। उसे भी पक्का घर मिल जाएगा। तीन करोड़ पक्का मकान बनाउंगा। आपको गारंटी देता हूं आप खुद मोदी हो।उन्हें यकीन दिलाएं। यह सब आपके वोट से होगा। इसलिए मतदान एनडीए के पक्ष में होना चाहिए। आपका वोट पक्का होना चाहिए। तीनों प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीतने और सब घर-घर में मेरा राम-राम बोलना।सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। उन्‍होंने कहा कि बस्ती वशिष्ठ की भूमि है। चार जून के परिणाम के बारे में अब कोई संशय नहीं है। चारों ओर एक ही उद्घोष हो रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार। 400 पार की बात पर सपा-कांग्रेस को चक्कर आने लगता है।सीएम योगी ने कहा कि जनता जनार्दन कहती है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। रामलला को अयोध्या में विराजमान कर दिया गया है। कोई सोचता था कि गोरखपुर में एम्स होगा। अब यहां मेडिकल कालेज दिए गए। चालीस वर्ष में जो बीमारी थी, उसका नाश किया गया। यह क्षेत्र चीनी मिल के लिए तरसता था। सीएम ने कहा कि गोरखपुर में फर्टिलाइजर चल रहा है। बंद चीनी मिलें चलने लगी हैं। विकास की तस्वीर बदली है। प्रदेश के 80 कमल के मालाओं को मोदी को पहनाने का कार्य किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments