भूखे प्यासे तड़प रहे 50 लोगों की 22 घंटे बीत जाने के बाद अधिकारियों या जनप्रतिनिधियों ने नही ली सुध
कौशाम्बी सिराथू तहसील के नगर पालिका परिषद भरवारी के टिकरडीह ग्राम सभा में 03 मई को 6 घर मे आग लग गयी जिसमें 6 परिवार के घरों में आग से नगद रुपए सोने चांदी के जेवर अनाज बर्तन बिस्तर कपड़ा सहित सारा समान जल कर राख हो गया घटना में दो बालिकाएं भी झुलस गई है जिन घरों में आग लगी है वह दाने-दाने को मोहताज है खाने की व्यवस्थाएं नहीं है बर्तन चूल्हा आनाज सब जल गया है घटना को 22 घंटे के बीत जाने के बाद ना तो अभी अधिकारियों ने उनकी सुध ली है ना हीं नेताओं ने उनकी सुधि ली है समाज में दुख दर्द बांटने की बड़ी-बड़ी बात मंच माइक से करने वाले नेताओं ने भी इस बड़ी समस्या में दुख दर्द बांटने का अभी तक प्रयास नहीं किया है
अभी तक न नगर पालिका अध्यक्ष की तरफ से खाने पीने की ब्यवस्था 22 घंटे बीत जाने के बाद भी नही की गयी वही ग्राम सभा कोटेदार ने तो सुध तक नही लिया ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ितों को केवल अस्वासन दे कर जिम्मेदार चले गए पीड़ित शिवलोचन ने बताया की दोनों लड़कियों की शादी का रखा गहना रुपया भी जल गया मौके पर जले गहने व तीन लाख रुपए भी जल गए जिसमे चाँदी के आभूषण तो बच गया लेकिन रुपए जल गए दोनों बेटियां अमिता देवी व कविता देवी भी आग की लपट में झुलस गयी इनकी 15 जुलाई को तिलक व 20 जुलाई की बरात थी लेकिन सब कुछ जलने के बाद भोजन व शादी का संकट खड़ा हो गया वही मौके पर परिजनों के परिवारों से किन्नर मुस्कान मौसी ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर पीड़ित परिवार की हर सम्भव तत्काल मदद देने को कहा खाने पीने की सामग्री उपलब्ध कराने को कहा शादी में खर्चा भी उठाने की बात कही और उपजिलाधिकारी से भी फोन पर बात कर तत्काल सरकारी मदद करने को कहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments