प्रयागराज नौतपा की इस गर्मी में लोग बेहाल हैं। वही करेली इलाके में पिछले 5 दोनों से विद्युत आपूर्ति बंद है। विद्युत आपूर्ति न होने को लेकर करेली की रहने वाली महिलाओं ने विद्युत उपकेंद्र का घेराव करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर हुए हंगामे महिलाओं को आश्वासन दिया गया। जिसके बाद हंगामा शांत हो सका। करेली जफीर पुलिया के पास पिछले कई दिनों से बिजली का तार बिल्कुल जर्जर पड़ा हुआ हैं। पांच दिन से विद्युत आपूर्ति बंद है। भीषण गर्मी से जहां एक तरफ लोग बेहाल है, वहीं दूसरी तरफ पांच दिनों से की गयी बिजली कटौती से करैली की रहने वाली जनता पानी के लिए तरस रही है। बुधवार को बिजली कटौती को लेकर आक्रोशित महिलाओं और बच्चों ने गौस नगर विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर जमकर हंगामा किया। महिलाओं का आरोप है कि एसडीओ को लिखित शिकायत देने के बाद भी समस्या का हल नही निकल सका। विद्युत विभाग के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में सो रहे है। महिलाओं का कहना है कि गौस नगर मे लोगो के दरवाजे कई जर्जर तार लटके हैं। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय महिलाओं ने कहा कि अगर विद्युत आपूर्ति नही शुरु की जाती है तो यह हंगामा और उग्र होगा।
गुरुवार, 30 मई 2024
करैली में 5 दिन से बिजली गुल, महिलाओं ने घेरा उपकेंद्र
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments