प्रयागराज। डिजिटल युग में तकनीक के प्रयोग ने बहुत सारे काम को काफी आसान बना दिया है. लेकिन इन्हीं तकनीकों का उपयोग अपराधी अपने गलत कामों के लिए भी कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आया है. यहां साइबर ठगों ने सोशल मीडिया का उपयोग करके एक महिला को 1 करोड़ 48 लाख रुपये का चूना लगा डाला. इन शातिर ठगों ने महिला को तीन दिन डिजिटल तरीके से उसके घर में हाउस अरेस्ट भी रखा. साइबर ठगी करने वाले सारे अपराधियों का कॉन्फिडेंस लेवल ऐसा था कि महिला अंतिम समय तक उनको पहचान नहीं पायी. जब पैसे चले गए तो पीड़िता शिकायत लेकर शहर केर्ज टाउन थाने पहुंची. पुलिस ने मामले में जांच शुरू की तो परत दर परत पूरा खेल समझ में आया. प्रयागराज के जॉर्ज टाउन इलाके में काकोली दास नाम की बुजुर्ग महिला रहती हैं. उनके पति की कई साल पहले डेथ हो चुकी है, जो एक इनकम टैक्स अधिकारी थे. उनकी एक बेटी है, जो विदेश में रहती है. काकोली अपने घर में अकेले रहती थीं. गत 23 अप्रैल को उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया. कॉल करने वाले शख्स ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अफसर बताया और काकोली दास से कहा कि ताइवान से आपके नाम का पार्सल आया है, जिसमें 200 ग्राम एमडीएमए ड्रग, 3 तीन क्रेडिट कार्ड और 5 लैपटॉप हैं. फोन करने वाले ने काकोली से कहा कि हमें आपके बैंक खातों की जांच करनी है और आपको इसमें हमारा पूरा सहयोग करना पड़ेगा. काकोली दास ने पुलिस को बताया कि वह इस कॉल के बाद बुरी तरह डर गईं और अपने बैंक खाते की पूरी डिटेल कॉल करने वाले शख्स को दे दी. अब उनके नंबर पर एक वीडियो कॉल आया. दूसरी ओर से पुलिस के ड्रेस में एक शख्स ने काकोली से बात की और खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का डीसीपी बताया. इसके बाद उसने महिला के बैंक खातों की डिटेल, दस्तावेजों पर साइन लिया. कुछ ही देर में काकोली दास के बैंक खातों से 1 करोड़ 48 लाख रुपये कट गए. नकली डीसीपी बनकर वीडियो कॉल करने वाले शख्स ने बुजुर्ग महिला को जांच के नाम पर घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी और वह तीन दिन तक अपने घर में बंद रही चार दिन बाद जब पीड़ित काकोली दास को पता चला कि वह ठगी की शिकार हो गई हैं, तो उन्होंने प्रयागराज के जॉर्ज टाउन थाने में तहरीर दी. पुलिस ने जांच शुरू की और जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए थे उनके बारे में पता लगाया. प्रयागराज पुलिस के साइबर सेल ने बहुत तत्परता के साथ काम करते हुए जिन चार बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर हुए थे, उनके अकाउंट होल्डर्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चारों से कड़ाई से पूछताछ की, ठगों ने सारे राज उगल दिए. पुलिस की जांच में पता लगा कि इन साइबर ठगों के तार प्रयागराज से लेकर नेपाल और थाईलैंड तक जुड़े हुए हैं. शाहजहांपुर से पकड़े गए एक आरोपी अमरपाल ने पुलिस को बताया कि उसे एक एजेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था.
गुरुवार, 9 मई 2024
प्रयागराज : आईटी अफसर की पत्नी से डेढ़ करोड़ की ठगी, 4 युवक गिरफ्तार
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments