राजकोट। गुजरात के राजकोट में शाम को गेम जोन में भीषण आग लगने से बच्चों समेत कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। अब गुजरात पुलिस ने गेमिंग जोन के मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने इस भयावह अग्निकांड की घटना में टीआरपी गेम जोन के मैनेजर नितिन जैन और गेम जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि गेमिंग गतिविधियों के लिए निर्मित फाइबर के गेमिंग जोन में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लगी। आग इतनी तेजी से फैली कि बचाव का मौका तक नहीं मिला। हादसा तब हुआ जब बच्चों समेत लोग खेल रहे थे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पूरी घटना की जांच एसआईटी करेगी। आग लगने के बाद 5 किलोमीटर दूर से धुएं के गुबार को देखा जा रहा था। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि गेम जोन में लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव घटनास्थल पर हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि युवराज सिंह सोलंकी के टीआरपी गेमिंग जोन के लिए अग्निशमन विभाग से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं लिया था। आग बुझाने में दमकल और बचाव दल को दो घंटे से अधिक का समय लगा। भीषण आग के कारण ढांचा ध्वस्त हो गया जिससे लोग भीतर ही घिर गए। राजकोट शहर के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने कहा कि घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। टीआरपी गेम जोन के मालिक और प्रबंधक को पुलिस स्टेशन ले जाया गया। फिर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इन पर जरूरी मानकों के उल्लंघन का आरोप है। इस मामले में दमकल विभाग की रिपोर्ट आएगी। एफएसएल की रिपोर्ट में आएगी। सभी रिपोर्टों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विनायक पटेल ने बताया कि अभी तक घटना में 25 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। लाशें पूरी तरह से जल चुकी हैं। मृतकों में नौ बच्चे शामिल हैं। मृतकों की लाशें इस कदर जल चुकी हैं जिनकी पहचान करना मुश्किल है। वहीं राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने कहा- मृतकों की पहचान के लिए लाशों की डीएनए जांच की जाएगी। रिपोर्ट परिजनों को सौंपी जाएगी। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
रविवार, 26 मई 2024
राजकोट अग्निकांड : राजकोट गेम जोन के मालिक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments