गाज़ीपुर। गाजीपुर लोकसभा में अंतिम चरणों के मतदान के लिए आज नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने तीन सेटों में नामांकन किया, उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सुभासपा के जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर आदि लोग मौजूद रहे । पारस नाथ ने तीन सेटों में अपना नामांकन मुख्य जिला निर्वाचन अधिकारी गाजीपुर, आर्यका अखौरी के समक्ष नामांकन कक्ष संख्या एक में किया । लगभग आधे घंटे तक नामांकन कक्ष में सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नामांकन कक्ष के बाहर आकर मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज मैं बाबा केदार नाथ का सुबह दर्शन करके यहां पारस नाथ जिनके लिए समर्थन मांगने आया हूं। जैसा कि आप सबको पता है कि जैसे काशी में बाबा विश्वनाथ का भव्य कारीडोर बना है वैसे ही केदारनाथ जी में भी भव्य प्रांगण का निर्माण 2013 की आपदा के बाद आदरणीय प्रधान मंत्री के निर्देश पर बना है। रोप वे का शिलान्यास भी हो गया है, चार धाम की यात्रा भी श्रद्धालुओं के लिए और सुविधाजनक हो गई है। उन्होंने कहा कि आज मैं पारस नाथ के लिए समर्थन मांगने आया हूं। तीन चरणों में वोटिंग का प्रतिशत भले ही कम हुआ हो लेकिन उत्तराखंड में और अन्य जगहों पर भाजपा का प्रदर्शन अच्छा है, अब बाकी चार चरणों में भी 200 से ज्यादा सीटें आने का रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जरूर अबकी बार मोदी जी के नेतृत्व में चार सौ के पार। वहीं प्रत्याशी पारस नाथ राय ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री जी बाबा केदारनाथ से दर्शन करके मेरे लिए आशीर्वाद मांग कर आए हैं, मेरी जीत सुनिश्चित हो गई है, उन्होंने कहा सामने कोई हो मैं एक शिक्षक हूं और शिक्षक की तरह ही लड़ूंगा और मेरी जीत सुरक्षित है ।
शनिवार, 11 मई 2024
Home
/
जनपद
/
भाजपा के पारसनाथ राय ने 3 सेट में किया नामांकन, उत्तराखंड के CM सहित UP के डिप्टी सीएम रहे मौजूद
भाजपा के पारसनाथ राय ने 3 सेट में किया नामांकन, उत्तराखंड के CM सहित UP के डिप्टी सीएम रहे मौजूद
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments