गाजीपुर। लोकसभा में आज 10 मई को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ० उमेश कुमार सिंह ने दो सेटों में अपना नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया । इस अवसर पर उनके साथ बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंडल कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे , नामांकन करने के बाद डॉक्टर उमेश कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि बहुजन समाज पार्टी का जनाधार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और आज जनता हमारे साथ है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमको गाजीपुर की जनता के बीच चुनाव लड़ना है, उत्तराखंड से कोई मुख्यमंत्री यहां आ रहा है कि नहीं आ रहा है इससे हमसे क्या मतलब, उन्होंने कहा कि मेरे सामने कोई नहीं लड़ पा रहा है, जनता मेरे और मेरे विरोधियों के बीच में खड़ी है और बहुजन समाज पार्टी भारी बहुमत से गाजीपुर में चुनाव जीतने जा रही है ।
शनिवार, 11 मई 2024
गाजीपुर / बसपा प्रत्याशी ने 2 सेट में भरा पर्चा, किया जीत का दावा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments