Breaking

शनिवार, 4 मई 2024

मुंबई / एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान की महिला राजनयिक के पास से मिला तस्करी का 18.6 करोड़ का गोल्ड

मुंबई।  राजस्व खुफिया निदेशालय ने दुबई से मुंबई एयरपोर्ट पहुँची अफगानिस्तान की महिला राजनयिक जाकिया वरदाक को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा है। महिला राजनयिक के पास से 25 किलो सोना बरामद हुआ है। तस्करी किए जा रहे सोने की कीमत 18.6 करोड़ रुपये आंकी गई है। डीआरआई के अधिकारियों को अफगानिस्तान की राजनयिक के मुंबई पहुंचने से पहले ही सोने की तस्करी की खुफिया जानकारी मिल गई थी। ऐसे में डीआरआई ने अपने कई अधिकारियों को मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात कर दिया। जैसे ही महिला राजनयिक मुंबई एयरपोर्ट पर उतरकर एयरपोर्ट से बाहर निकल रहीं थी, तभी डीआरआई के अधिकारियों ने महिला राजनयिक और उनके बेटे को रोका। डीआरआई अधिकारियों ने राजनयिक से पूछा कि क्या उनके पास कोई ऐसा सामान तो नहीं है, जिस पर कस्टम ड्यूटी लगती हो? तो राजनयिक ने ऐसा कोई भी सामान अपने पास होने से इनकार कर दिया। मगर चेकिंग में यह सोना मिला। महिला राजनयिक जाकिया वरदाक को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments