गंगा की रेती से परवल तोड़कर लौट रहे मजदूरी की पलटी नाव, 1 किशोरी की डूबने से मौत, दूसरी की हालत गंभीर
गाज़ीपुर मोहम्मदाबाद भांवरकोल थानाक्षेत्र के शेरपुर कलां गांव स्थित मुबारकपुर घाट पर गंगा नदी में नाव पलट जाने से दो किशोरियां डूब गईं। संयोग अच्छा था कि समय से वहां मौजूद लोगों की नजर पड़ गई तो कूदकर एक किशोरी को बचा लिया। लेकिन दूसरे की डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव के 10 लोग गहमर रामपुर स्थित गंगा की रेती में उगाई गई परवल की फसल तोड़कर नाव से वापिस लौट रहे थे। वापिस आने पर मुबारकपुर घाट पर गंगा में नाव पलट गई। जिससे उस पर सवार गांव निवासिनी प्रियांशी कुमारी 17 पुत्री जयराम चौधरी व रेखा कुमारी 16 पुत्री मुन्ना चौधरी नदी में डूबने लगी। ये देख लोगों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया और रेखा को निकाल लिया। लेकिन प्रियांशी को नहीं बचा सके। घटना के बाद रेखा की हालत गंभीर हो गई तो उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments