● श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
● मतदाताओं को प्रेरित करते हुए संस्था ने कहा कि आगामी 13 मई को स्वयं भी मतदान करें और लोगो को भी प्रेरित करें
लखीमपुर । आज यहां स्थानीय बड़ा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर एकत्र होकर श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा ( रजिस्टर्ड) लखीमपुर खीरी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नगर के प्रमुख मार्गों पर रैली निकाल कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
बड़े चौराहे से होते हुए मुख्य बाजारों एवं चौराहों पर भ्रमण करते हुए संस्था पदाधिकारियों ने लोगों को लोकतंत्र के महापर्व की महत्ता समझाते हुए आगामी 13 मई को 28 खीरी लोकसभा चुनाव में मतदात के लिए प्रेरित किया। संस्था पदाधिकारियों ने मतदाता जागरूकता के पर्चे बांटकर मतदान के लिए प्रेरित करते हुए मतदाताओं से कहा कि वह स्वयं भी मतदान करें और अपने आसपास के लोगो को भी मतदात के प्रति प्रेरित करें क्योंकि मतदान सिर्फ अधिकार ही नही जिम्मेदारी भी है।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव, महामंत्री अनूप कुमार सिंह, संरक्षक गण राजीव रत्न खरे, शशिकांत श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट, उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना मुकेश, राजेश श्रीवास्तव इंजीनियर, रविप्रकाश श्रीवास्तव, भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा अध्यक्ष अनीता निगम, मीडिया प्रभारी अनिल श्रीवास्तव, युवा शाखा अध्यक्ष सुमन प्रकाश श्रीवास्तव, युवा शाखा मीडिया प्रभारी स्पर्श सिन्हा, प्रशांत लाला, सुधाकर लाला, प्रीति निगम, मोनिका श्रीवास्तव, लक्ष्मी निगम, अजय सक्सेना 'अज्जू', मनीष श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, अजय श्रीवास्तव, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन नितिन श्रीवास्तव ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments