Breaking

शुक्रवार, 24 मई 2024

नए संकल्पों के साथ संपन्न हुआ भा0वि0प0 संस्कृति शाखा लखीमपुर का द्वितीय दायित्व ग्रहण समारोह

● भारत विकास परिषद, संस्कृति शाखा, लखीमपुर का द्वितीय दायित्व ग्रहण समारोह सम्पन्न...

● आर्येन्द्र सिंह ने पुनः संभाली शाखा की कमान।

लखीमपुर। भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी का द्वितीय अधिष्ठापन समारोह स्थानीय साल्ट एवं पेपर रेस्टोरेंट में बड़ी धूमधाम से संपन्न किया गया। 

समारोह के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद नैमिष प्रांत के अध्यक्ष एडवोकेट रमेश चंद्र वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह रहे। समारोह की अध्यक्षता शाखा के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने की। अधिष्ठापन अधिकारी के रूप में परिषद के क्षेत्रीय सचिव ( संपर्क) मानवेंद्र सिंह ने शाखा के इस सत्र के पदाधिकारियों को दायित्व ग्रहण करवाया। कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट अरविंद कुमार मिश्रा ने किया।

भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर पुष्प अर्चन, दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदेमातरम् गान के साथ शुरू हुए इस समारोह में उपस्थित जनों के स्वागतोपरांत शाखा सचिव शुक्ला रुपाली कुमार ने बीते एक वर्ष की शाखा की उपलब्धियों एवं गतिविधियों का क्रमवार ब्यौरा दिया। इस बीच बाल प्रतिभा परिधि शुक्ला ने सुर और ताल से तालमेल बिठाते हुए अपने थिरकते कदमों से सुरमयी प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 तदोपरांत वर्ष पर्यन्त नि:शुल्क मधुमेह जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित करने हेतु "स्वास्थ्य चेतना सम्मान" से डॉक्टर वी०बी०धुरिया एवं डाॅक्टर शीलू कश्यप को , शाखा गतिविधियों को ससमय जनमानस तक पहुंचाने हेतु संस्कृति दर्पण सम्मान से अनिल कुमार श्रीवास्तव को, नि:शुल्क ह्रदय रोग परामर्श एवं आवश्यक जांच शिविर आयोजित करने हेतु "जन सारथी सम्मान" से डाॅक्टर सुदीप वर्मा को एवं अपने विद्यालय के माध्यम से विविध शाखा गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु विशिष्ट सहयोगी सम्मान संजय गुप्ता एवं पूर्णिमा इन्द्र को विभूषित किया गया। 

सम्मान के इसी क्रम में पत्रकार बन्धुओं को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। मतदान दिवस पर शाखा द्वारा आयोजित हुयी मतदान सेल्फी प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता पुरस्कार क्रमशः कुलदीप गुप्ता व मोनी पाण्डेय को दिया गया।

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि शाखा ने बीते सत्र में परिषद के प्रकल्पों पर पूरे प्रयास किये हैं और इस सत्र में शाखा और अधिक सक्रियता के साथ आगे बढ़ेगी। उन्होंने शाखा के सफल सत्र का श्रेय शाखा के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को दिया। उन्होंने पौधरोपण के बाद पौध की देखभाल को भी आवश्यक बताया और कहा कि इस विचार से प्रेरित होकर वह अपने सिंह फार्म हाउस पर 1100 सेमल व अन्य किस्म के पौधों का रोपण कर उनकी वृक्ष बनने तक देखभाल करेंगे। अतिथियों द्वारा शाखा के कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की गई।

इस अवसर पर डॉक्टर रमा रमण मिश्रा, डाॅक्टर सौरभ, राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, अनिरुद्ध राठौर, सौरभ शर्मा, महिला संयोजिका रंजना गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजशेखर, जिला समन्वयक परम वर्मा, राजवीर सिंह, बीना श्रीवास्तव, ज्योति सिंह, दीप्ति राजशेखर, नारायण प्रकाश सक्सेना, आलोक शुक्ला, शिशिर अवस्थी, अनुज शुक्ला, संजय गुप्ता, श्यामजी शेखर, दुर्गेश गुप्ता, डाॅ०माया देवी, सुनीता शुक्ला,  निधि गोयल, शिप्रा चानना, रीता श्रीवास्तव, राधा मिश्रा, निधि गुप्ता, मंजू सक्सेना सहित भारी तादाद में संस्था सदस्य व अतिथि गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments