Breaking

रविवार, 28 अप्रैल 2024

विपक्ष जब हारने लगता है तो हार का ठीकरा EVM पर फोड़ता है:सीएम योगी



लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि जब भी विपक्षी दल चुनाव हार रहे होते हैं तब ये हार का ठीकरा EVM पर फोड़ने की कोशिश करते हैं।सीएम ने विपक्ष पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है।ने कहा कि दो चरणों के चुनाव के बाद यह साफ है कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी।सीएम योगी ने कहा कि जब भी कांग्रेस, सपा या INDI गठबंधन से जुड़े दूसरे दल जब भी चुनाव हार रहे होते हैं तब ये हार का ठीकरा EVM पर फोड़ने का प्रयास करते हैं। सीएम ने कहा कि 2014 से लगातार आप ये बात सुन रहे हैं। पिछले साल हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी। क्या ये बैलेट पेपर से बनी थी, 2009 में केंद्र में UPA की सरकार बनी, क्या ये बैलेट पेपर से बनी थी।
सीएम योगी ने आगे कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। जो लोग आज EVM को नकार रहे हैं ये वही लोग हैं जो बैलेट लूटने का काम करते थे। सीएम ने कहा कि अब तक दो चरणों के चुनाव में रूझान फिर एक बार मोदी सरकार के हैं।
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र न्याय पत्र के रूप में आया, ये कांग्रेस का न्याय पत्र हो सकता है,लेकिन ये देश के साथ अन्याय है।घोषणा पत्र में उन्होंने कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय को अपने हिसाब से खाने की आजादी दी जाएगी,उनके हित के लिए और पर्सनल लॉ लागू करने की पहल भी कांग्रेस करेगी। सीएम योगी ने कहा कि मुझे लगता है कि इस देश का बहुसंख्यक हिंदू समाज गोमांस से पूरी तरह परहेज करता है और मैं गाय को माता के समान मानता हूं। आज कांग्रेस प्रयास कर रही है यह आज़ादी मुसलमानों को दे दो, मतलब गाय काटने की आज़ादी दे दो, कोई भी भारतीय इसे स्वीकार नहीं करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments