Breaking

बुधवार, 24 अप्रैल 2024

चित्रकूट / पत्नी की मौत से दुखी सिपाही ने राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या

चित्रकूट जिले के रैपुरा थाने के देवकली में सिपाही ने सरकारी रायफल से ग्राम प्रधान के दरवाजे खुद को गोलीमार कर ली आत्महत्या, घटना के एक घंटे पहले ही सिपाही की पत्नी ने घर में कर ली थी आत्महत्या, जिसके बाद बदहवास सिपाही परिजनों से चुनाव ड्यूटी में जाने की बात कह कर सरकारी रायफल लेकर निकला था घर से बाहर, रास्ते में घर से कुछ दूरी पर दाढ़ी में रायफल लगाकर कर लिया फायर। परिजनों के अनुसार बिजनौर से प्रथम चरण के चुनाव की ड्यूटी करने के बाद बीती 21 अप्रैल को सिपाही अपने गांव देवकली आया था। अर्धरात्रि को हुई इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ए.के. सिंह ने कहा कि आगे की कार्यवाही फील्ड यूनिट की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम को भेजा गया है। मृतक आरक्षी मयंक पटेल पुत्र जौहरी वर्तमान में जीआरपी झांसी में कार्यरत था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments