प्रयागराज। 8 वर्ष पूर्व नैनी जेल से कचहरी लाते समय पुलिस को चकमा देकर फरार इनामिया बदमाश को स्पेशल टास्क फोर्स,एसटीएफ लखनऊ और मऊआइमा पुलिस ने आठ वर्षों के बाद तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा दमोदर का पुरवा कल्याण पुर निवासी संतोष सिंह पुत्र स्वर्गीय जगदीश सिंह 2016 में नैनी जेल से कचहरी लाते समय जाम हटाने के लिए पुलिस जब गाडी से उतरी तो संतोष सिंह अन्य आठ आरोपी फरार हो गए थे।जिसके खिलाफ कर्नलगंज में मुकदमा दर्ज है और पचास हजार का इनाम भी घोषित है।जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। बताया गया है कि फरारी के दौरान संतोष सिंह लखनऊ में अनुबंधित बस का चालक था और किराए के मकान में रहता था अपने घर कल्याणपुर छुप छुप कर आता भी था जिसकी सूचना लखनऊ यूनिट को लग गई थी शनिवार को संतोष का पीछा करते हुए एसटीएफ मऊ आइमा में आ गई जहां मऊआइमा ओवर ब्रिज के नीचे मुखबिर की सूचना पर स्पेशल टास्क फोर्स,एसटीएफ लखनऊ निरीक्षक दीपक सिंह,सत्य प्रकाश सिंह,हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, सुनील सिंह,चौकी रामफल इनारी, मऊआइमा प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह,एस आई धीरेन्द्रनाथ यादव ने एकाएक धर दबोचकर तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का तमंचा दो जीवित कारतूस बरामद हुआ। मऊआइमा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
सोमवार, 8 अप्रैल 2024
एसटीएफ और मऊआइमा पुलिस ने पचास हजार इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments