Breaking

सोमवार, 29 अप्रैल 2024

लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के अंदर की खूबसूरती देखकर आकर्षित, लेकिन डोमेस्टिक टर्मिनल की प्रशासनिक व्यवस्थाएं ध्वस्त

लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर प्रशासनिक व्यवस्था ठीक न होने के कारण डोमेस्टिक एयरलाइन के यात्री दर-दर भटक रहे हैं। 
क्योंकि लखनऊ एयरपोर्ट पर पुराने डिपार्चर एवं अराइवल के सारे काउंटर और दरवाजे बंद कर दिए गए हैं।  वहां पर बने  नए  टर्मिनल तक जाने का रास्ता न  तो कोई बताने वाला है, और न ही कोई बोर्ड या संकेत लगा है। ऐसी स्थिति में समय नष्ट होने से लखनऊ एयरपोर्ट के नए  टर्मिनल  तक पहुंचने के लिए यात्रियों को हवाई जहाज़ छूटने का डर सताने लगता है। 
जब से नया टर्मिनल डोमेस्टिक का चालू हुआ है,  वहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए कोई भी मार्ग संकेत या कर्मचारी-अधिकारी यात्रियों को गाइड करने के लिए उपस्थित न होने के कारण इधर-उधर यात्री भटकते रहते हैं।हालांकि नए टर्मिनल अंदर तो खूबसूरती तो बहुत है। लेकिन कहीं भी ऐसी चित्रकारी या नक्काशी नहीं हुई है जो कि अवध या लखनऊ की शाम का  का एहसास कराए।
वहीं ऐसी खूबियों का क्या मतलब जब बाहर यात्रियों को नए टर्मिनल तक पहुंचाने के लिए काफी मसक्त करनी पड़ती है। और   यात्रियों का हवाई जहाज़ छूट जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments