Breaking

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

माफिया अशरफ की पत्नी जैनब के मकान को जमींदोज करने की तैयारी

प्रयागराज। वक्फ बोर्ड की 70 करोड़ की प्रॉपर्टी हड़पने में माफिया अशरफ ने अपने ससुरालवालों की मदद से सारा खेल किया था। उसकी मौत के बाद पत्नी जैनब और साले जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वक्फ बोर्ड के पूर्व मुतवल्ली की मदद से करोड़ों की इमारत खड़ी करने वालों पर अब पुलिस कार्रवाई करेगी। इमारत को गिराने के लिए पुलिस ने पीडीए के साथ तैयारी कर ली है। पीडीए सल्लाहपुर स्थित वक्फ बोर्ड की जमीन हड़प कर बने मकान और दुकानों को जल्द ही जमींदोज करने वाली है।
सल्लाहपुर में स्थित सुन्नी वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की प्रॉपर्टी हड़पने के मामले में केयर टेकर माबूद ने पूर्व मुतवल्ली मो. असियम, उसकी पत्नी जिन्नत, अशरफ की पत्नी जैनब, उसका साला सद्दाम व जैद, सिवली प्रधान और तारिक के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। सद्दाम जेल में बंद और बाकी आरोपी फरार हैं। इस केस की जांच में पता चला कि इसी गैंग ने शाहगंज से लेकर कौशाम्बी बॉर्डर तक वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी हड़पी है। कई जगहों पर बोर्ड की प्रॉपर्टी को लीज पर रेलवे के ठेकेदारों को दे दिया और सालाना किराया वसूल रहे हैं। इस केस की पैरवी करने पर नए मुतवल्ली अम्माद हसन को धमकी मिली। पूरामुफ्ती के अलावा शाहगंज में दो मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने जांच कर यह भी बताया कि वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी पर कब्जा करके ही अशरफ ने आलीशान मकान बनवाया था। इसी मकान में अशरफ और जैनब रहते थे। इसी के साथ वहां बने अन्य अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments