बरेली के सुभाषनगर से लापता चार साल की बच्ची का शुक्रवार को भी सुराग नहीं लगा। वहीं दूसरी ओर ठग पीड़िता परिवार के पीछे पड़ गए हैं और एसएसपी ऑफिस समेत विभिन्न नाम से फोन कर बच्ची दिलाने के नाम पर रुपयों की मांग कर रहे हैं। सुभाषनगर में ललिता देवी मंदिर के पास रहने वाले मुकेश पटेल सीएनजी स्टेशन पर काम करते हैं। बुधवार शाम मुकेश की चार वर्षीय बेटी माही मंदिर पर जाने के बाद लापता हो गई। अब तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा है। सुभाषनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की है। मथुरा, दिल्ली और बरेली से आए फोन मुकेश के साले सूरज पटेल ने बताया कि बच्ची के न मिलने से वे लोग परेशान हैं और ठग उन्हें फोन करके रुपयों की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को उनके पास चार फोन आए। मथुरा में बच्ची मिलने की बात कहकर पांच हजार रुपये मांगे गए। दूसरे ने दिल्ली स्टेशन पर बच्ची का मिलना बताकर 12 हजार मांगे और उसे लेकर जाने वाले लड़कों को पकड़ने की बात कही। तीसरे ने भी खुद को दिल्ली से बताया और कहा कि उनकी बच्ची 1.30 लाख रुपये में बिक गई है। खाते में 15 हजार डालने पर बच्ची दिलाने की बात कही। उन्होंने वीडियो कॉल से बच्ची दिखाने को कहा तो मना कर दिया। चौथी काल एसएसपी बरेली के ऑफिस के नाम से की गई। कहा कि बच्ची दिल्ली में मिल गई है, उसे लाने के लिए 20 हजार रुपये खाते में डालो। पुलिस का कहना है कि लापता बच्चों के गुम होने की सूचना का ठग दुरुपयोग करते हैं। पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। ठग इस तरह की सूचनाओं में दिए गए नंबरों पर कॉल करके लोगों से वसूली करते हैं।
रविवार, 21 अप्रैल 2024
बरेली / आखिर कहां चली गई चार साल की बच्ची? ठग भी नहीं आ रहे बाज, कर रहे कॉल

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments